पाकिस्तान की नई साजिश ‘नाकाम’, BSF के मुख्यालय भेजा ‘IED’ वाला ‘पार्सल’

0

नई दिल्ली : पोलिसनामा ऑनलाइन –  लगता है पाकिस्तान कभी अपनी औछी हरकतों से बाज नहीं आने वाला. LoC पर लगातार सीमा उल्लंघन कर, वह अपने आतंकी भारत की सीमा में भेजने के लिए बेकरार है. लेकिन घुसपैठ की इन कोशिशों में नाकाम रहे पाकिस्तान ने अब बीएसएफ मुख्यालय को आईईडी युक्त पार्सल भेजकर नुकसान पहुंचाने की कोशिश की है। पाकिस्तान की साजिश कमांडेंट को उड़ाने की थी, लेकिन सावधानी के चलते यह अनहोनी नहीं हो पाई. बम निरोधक दस्ते ने रविवार को पार्सल को जब्त कर लिया है। साथ ही सुरक्षा एजेंसियां आगे की जांच में जुट गई हैं. साथ ही यहां की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है.

जिले के पंजटीला में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की 173वी वाहिनी का मुख्यालय है. यहां के गेट पर कमांडेंट के नाम का एक पार्सल दिया गया था। कमांडेंट फिलहाल छुट्टी पर हैं। बाद में जब यह पार्सल गुरिंदर सिंह द्वारा खोला गया, तो इसमें एक आईईडी रखी हुई थी.

हालांकि इससे कोई विस्फोट नहीं हुआ, क्योंकि अधिकारी ने उचित देखभाल के साथ पार्सल खोला था। इसमें जरा सी चूक होती और बड़ा हादसा होना निश्चित था. इसकी सूचना तुरंत वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। इसके तुरंत बाद बीएसएफ के आईजी एनएस जमवाल, जम्मू-सांबा के डीआईजी विवेक गुप्ता, एसएसपी शक्ति पाठक मुख्यालय पहुंच गए। अब जाँच एजेंसियां इसका पता लगाने में जुटी हुई हैं कि आख़िरकार यह पार्सल किसके द्वारा भेजा गया था. साथ ही इन जगहों के सीसीटीवी की भी जांच की जा रही है।

पार्सल देने मोटरसाइकिल से आए थे संदिग्ध

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक शनिवार को दो युवक एक मोटरसाइकिल से आए थे और मुख्यालय के गेट पर पार्सल दे गए. इस पर कमांडेंट का नाम लिखा हुआ था. इस पार्सल का वजन 100 ग्राम बताया जा रहा है। अगर यह फट गया होता, तो एक व्यक्ति की जान चली जाती।

एनएस जमवालआईजी-बीएसएफ ने क्या कहा…

“बीएसएफ अधिकारी को मारने की कोशिश नाकाम रही है और हम हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं.”

You might also like
Leave a comment