एकनाथ खड़से भाजपा को राम-राम कहेंगे ? पंकजा मुंडे ने पहली बार मौन तोडा, कहा……

0

नांदेड़, 21 अक्टूबर – भाजपा (BJP) के सीनियर नेता एकनाथ खड़से के राष्ट्रवादी (NCP) में प्रवेश की इन दिनों जोरदार चर्चा हो रही है। पार्टी दवारा लगातार दरकिनार किये जाने के बाद अब एकनाथ खड़से (eknath khadse)भाजपा छोड़ने की तैयारी में है। इसके लिए खड़से दवारा पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दिए जाने की बात कही जा रही है। लेकिन एकनाथ खड़से (eknath khadse) के पार्टी नहीं छोड़ने का दावा भाजपा के सभी नेता कर रहे है।

भ्रष्टाचार के आरोप में एकनाथ खड़से को मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था। उसके बाद से वह चार वर्षों से मंत्री पद से बाहर है। विभानसभा चुनाव में भी खड़से को उम्मीदवार नहीं बनाया गया था। इसके बाद विधान परिषद् में पद का मौका खड़से को नहीं मिला। इस वजह से नाराज हुए खड़से ने देवेंद्र फडणवीस के खिलाफ बोलना शुरू किया। उसके बाद से ही एकनाथ खड़से के भाजपा के राम-राम करने की चर्चा ने ज़ोर पकड़ रखा है ।

एकनाथ खड़से के बारे में कहा जा रहा है कि वह भाजपा छोड़कर राष्ट्रवादी में प्रवेश करेंगे। इसके लिए 22 अक्टूबर का मुहूर्त निकला है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राष्ट्रवादी अध्यक्ष शरद पवार की उपस्थिति में वह राष्ट्रवादी में प्रवेश करेंगे। एकनाथ खड़से को गोपीनाथ मुंडे का समर्थक माना जाता है। लेकिन मुंडे के निधन के बाद खड़से को भाजपा में किनारे कर दिया गया। कुछ समय पहले पंकजा मुंडे के मंच से खड़से ने पार्टी को लेकर नाराजगी जाहिर की थी। तब पंकजा मुंडे पार्टी के सक्रिय कार्यों से बाहर हो गई थी।

लेकिन पिछले महीने पंकजा मुंडे को भाजपा ने राष्ट्रीय कार्यकारणी में मौका दिया । उसके बाद पंकजा मुंडे फिर से मुख्य प्रवाह में दिखने लगी है। फ़िलहाल पंकजा मुंडे अतिवृष्टि वाले क्षेत्रों का दौरा कर रही है। इस दौरान एक पत्रकार ने उनसे खड़से को लेकर पूछा तो उन्होंने कहा कि चर्चा चर्चा होती है जबतक सत्य सामने नहीं आता है चर्चा सुनने को मिलती है। जो हुआ नहीं उस पर क्यों कुछ बोलना है। मुझे नहीं लगता है कि खड़से पार्टी बदलने का निर्णय लेंगे।

नाथाभाऊ पार्टी नहीं छोड़ेंगे
भाजपा का नुकसान हो एकनाथ खड़से ऐसा काम कभी नहीं करेंगे। अगले कुछ दिनों में वह फिर से पार्टी में सक्रिय होंगे। वह कही नहीं जाएंगे। ऐसे में खड़से के पार्टी छोड़कर राष्ट्रवादी में जाने का इंतजार कर रहे लोगों को निराशा हाथ लगेगी। खड़से पार्टी कार्यकारणी की बैठक में मौजूद थे। अगर वह नाराज है तो उनकी नाराजगी दूर की जाएगी। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने पत्रकारों से बात करते हुए यह विश्वास जताया है।

क्या कहा था शरद पवार ने
एकनाथ खड़से क्या निर्णय लेते है ये उनका मुद्दा है । खड़से का भाजपा को खड़ा करने में बड़ा योगदान है। विरोधी के रूप में खड़से प्रखर दिखते थे लेकिन दुर्भाग्य से उनका ध्यान नहीं रखा गया। उन्होंने कहा है कि जहां ख्याल रखा जा सकता है वहां वह जा सकते है।
खड़से पार्टी नहीं छोड़ेंगे – देवेंद्र फडणवीस
इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि एकनाथ खड़से हमारे सीनियर नेता है। उन्हें हमारे साथ रहना चाहिए। ऐसी सबकी इच्छा है। वह पार्टी छोड़कर नहीं जाएंगे।

You might also like
Leave a comment