Parvati Assembly Election 2024 | ‘निर्वाचन क्षेत्र की जनता विजयी की तूरही बजाएगी, अश्विनी कदम का विश्वास, पदयात्रा में महिलाओं की उल्लेखनीय सहभागिता
पुणे : पोलीसनामा ऑनलाइन – Parvati Assembly Election 2024 | विधानसभा चुनाव को देखते हुए सभी उम्मीदवारों ने प्रचार की जोरदार शुरुआत की है. इस बीच उम्मीदवार एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप करते नजर आ रहे है. “पिछले १५ वर्ष सत्ता में रहने के बावजूद पर्वती विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र को विकास के मामले में उपेक्षित रखा गया. इस तरह का आरोप लगाते हुए विकास के इस बैकलाग को पूरा करने के लिए इस निर्वाचन क्षेत्र में जनता विजयी की तूरही बजाएगी. यह विश्वास महाविकास आघाडी की उम्मीदवार अश्विनी कदम ने व्यक्त किया है. (Parvati Assembly Election 2024)
अश्विनी नितिन कदम ने जोरदार प्रचार की शुरुआत की है. निर्वाचन क्षेत्र में नागरिकों से ७ नवंबर की सुबह संवाद करते हुए दिन भर पदयात्रा के जरिए उन्होंने प्रचार किया. पद यात्रा के दौरान परिसर की महिलाओं, युवतियों, युवाओं, सीनियर सिटीजन सभी ने मुलाकात कर औक्षण कर शुभकामनाएं दी. इस दौरान निलायम पुल से शुरू हुई पदयात्रा- दांडेकर पूल- पानमला कॉलोनी पूर्ण गणेश मला में सम्पन्न हुई.
अश्विनी कदम ने इस मौके पर कहा कि जनप्रतिनिधि के तौर पर मेरा प्रभाग पुणे का आदर्श बने. इसके लिए मैंने ईमानदार प्रयास किया. पर्वती निर्वाचन क्षेत्र की जनता के लिए मैं हमेशा उपलब्ध हूं. पर्वती निर्वाचन क्षेत्र के गतिमान विकास के लिए उसकी समस्याओं के समाधान के लिए मैं कटिबद्ध हूं.
Hadapsar Assembly Election 2024 | महायुति के ‘पुरंदर’ की लड़ाई का रायता ‘हडपसर’में फैलने की आशंका!