Parvati Assembly Election 2024 | सारसबाग में ‘सुबह का संवाद’ के जरिए अश्विनी कदम ने नागरिकों से की मुलाकात; कहा– “संवाद से नागरिकों की समस्याओं का पता चलता है, इसके समाधान ढूंढने की उम्मीद मिलती है”

पुणे : पोलीसनामा ऑनलाइन – Parvati Assembly Election 2024 | आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए निर्वाचन क्षेत्र में उम्मीदवारों ने जोरदार तैयारी शुरू की है. विभिन्न कार्यक्रम और उपक्रमों के जरिए मतदाताओं तक पहुंचने का उम्मीदवारों की तरफ से प्रयास किया जा रहा है. २० नवंबर को वोटिंग होगी. इस वजह से प्रचार के लिए अब बेहद कम समय बचा है. इसलिए उम्मीदवारों ने प्रचार के लिए विभिन्न मशीनरी का इस्तेमाल कर जनता तक पहुंचने का प्रयास कर रहे है. (Parvati Assembly Election 2024)
पर्वती निर्वाचन क्षेत्र में इस बार त्रिकोणीय मुकाबला होगा. तीनों उम्मीदवार की तरफ से प्रचार किया जा रहा है. आज ७ नवंबर को ‘सुबह का संवाद’ के जरिए मविआ की उम्मीदवार अश्विनी नितिन कदम ने सुबह ६ बजे सारसबाग में जाकर नागरिकों से संवाद किया. इस दौरान नागरिकों के मुद्दों, परेशानियों, निर्वाचन क्षेत्र से जुड़ी अपेक्षाएं जानी.
इस मौके पर अश्विनी कदम ने कहा कि संवाद से नागरिकों की समस्याओं का पता चलता है. इसके उपाय ढूंढने की उम्मीद मिलती है. ‘संवाद’ शब्द बेहद छोटा है इसके बावजूद बहुत सारा सामर्थ्य इस शब्द से जुड़ा है. इसलिए मेरा हमेशा से संवाद का प्रयास रहता है.
Hadapsar Assembly Election 2024 | महायुति के ‘पुरंदर’ की लड़ाई का रायता ‘हडपसर’में फैलने की आशंका!