JDU ने लालू को घेरा, बोले- कौन बनेगा करोड़पति का सवाल बन गए हैं लालू यादव?

0

पटना : ऑनलाइन टीम – बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए नेताओं के बयानबाजी शुरू हो गयी है। जेडयू ने एक बार फिर लालू यादव को घेरा है। दरअसल राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष और पिता लालू प्रसाद यादव इन दिनों रांची केरिम्स में अपना इलाज करवा रहे है। इस बीच गुरुवार को उनके पुत्र तेजप्रताप यादव ने अस्पताल में जाकर लालू से मुलाकात की। अमूमन लोगों को शनिवार को ही लालू से मिलने की इजाजत है, वह भी तीन व्यक्ति से अधिक लोगों के मिलने पर रोक है।

विशेष आदेश के तहत यह मुलाकात अन्य दिनों में भी हो सकती है। लेकिन, बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर लालू से मिलने वालों की संख्या बढ़ गई है और आम दिनों में भी लोगों को उनसे मिलने की इजाजत दी जा रही है। इसी पर जेडीयू लालू यादव पर एक बार फिर हमलावर हो गए है। जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने आरोप लगाते हुए कहा, ‘लालू ने जेल को आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का कार्यालय बना लिया है। यह तो कौन बनेगा करोड़पति कार्यक्रम का सवाल बन सकता है। सवाल यह हो सकता है कि- देश में कौन नेता जेल से पार्टी चलाते हैं? जाहिर है जवाब आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव ही होगा।’

जेल मैन्युअल की धज्जियां उड़ाने का आरोप –
जेडीयू प्रवक्ता ने कहा कि सीट बंटवारे से पार्टी चलाने तक सभी काम जेल से हो रहे हैं। जेल मैन्युअल की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। ऐसी स्थिति में चुनाव आयोग को कड़ा फैसला लेना चाहिए। झारखंड में भाजपा ने हेमंत सरकार और जेल प्रशासन से कोरोना के कारण एक बंगले में सजा काट रहे राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव से मिलने वालों की संख्या पर नजर रखने की मांग की है।

पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने शनिवार को कहा कि ऐसी शिकायतें मिल रही हैं कि चारा घोटाले में सजा काट रहे राजद सुप्रीमो से बंगले में लोग जेल मैनुअल के नियमों की धज्जियां उड़ा कर लगातार मिल रहे हैं। यह बंगला राजद का प्रधान चुनावी कार्यालय बनता जा रहा है।

You might also like
Leave a comment