सीबीएसई ने लगाई मुहर, निशंक दी स्वीकृति, सिर्फ नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली के छात्र देंगे 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं

0

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – 10 वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर सीबीएसई ने अपना रुख स्पष्ट किया है। सीबीएसई के मुताबिक, दसवीं और बारहवीं कक्षा के 29 विषयों की परीक्षाएं लॉकडाउन अवधि के बाद ली जाएंगी। मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने कहा, “देश के अन्य हिस्सों में दसवीं की बोर्ड परीक्षाएं नहीं कराई जाएंगी। ये परीक्षाएं केवल उत्तर-पूर्वी दिल्ली के उन छात्रों के लिए आयोजित की जा रही हैं, जो इससे पहले परीक्षा में शामिल नहीं हो सके थे। उत्तर-पूर्वी दिल्ली में 24 फरवरी के बाद उपजी हिंसा के कारण यहां दसवीं कक्षा के छात्र अपने परीक्षा केंद्रों तक नहीं पहुंच सके थे। स्थिति को देखते हुए सीबीएसई ने इन छात्रों को शेष रह गई परीक्षाओं में दोबारा शामिल होने का अवसर दिया है। गौरतलब है कि देश के शेष हिस्सों में दसवीं के छात्र सभी मुख्य परीक्षाएं दे चुके हैं। इसके साथ ही मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने बोर्ड परीक्षाएं न करवाए जाने की अटकलों को भी खारिज किया है।

विद्यार्थी अपनी पढ़ाई जारी रखें : निशंक ने कहा, “सीबीएसई के 10 वीं और 12 वीं बोर्ड के शेष बचे 83 पेपरों में से 29 विषयों की परीक्षा होगी। शेष वैकल्पिक विषयों के मार्क्स उनके इंटरनल असेसमेंट के आधार पर होगा। हालात सामान्य होती ही सीबीएसई के 29 विषयों की परीक्षाएं शुरू होंगी। विद्यार्थी अपनी पढ़ाई जारी रखें।
ऐसी कोई योजना नहीं : केंद्रीय मंत्री निशंक ने देशभर के शिक्षा मंत्रियों एवं शिक्षा सचिवों के साथ विभिन्न विषयों पर चर्चा के लिए एक अहम बैठक कर चुके हैं। इस बैठक में शामिल हुए दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने 10वीं और 12वीं की शेष रह गईं बोर्ड परीक्षाएं न करवाकर आंतरिक परीक्षाओं के आधार पर ही छात्रों का रिजल्ट जारी करने की बात कही थी। निशंक ने कहा, “दसवीं और बारहवीं के छात्रों को बोर्ड परीक्षा के बाद ही प्रमोट किया जाएगा। उनको बिना परीक्षा के प्रमोट करने की कोई योजना नहीं है।

You might also like
Leave a comment