कोरोना की वजह से लोगों को नहीं आ रही नींद, स्लीप कंसल्टेंट ने दी यह सलाह

0

नई दिल्ली : ऑनलाइन टीम – पूरी दुनिया इस समय कोरोना से जूझ रही है। इसकी वजह से बड़े पैमाने पर लोग स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे हैं। एक स्टडी के मुताबिक, इतना ही नहीं ये वायरस बड़ों और बच्चों तक की नींद भी चुरा रहा है। देश की नामी स्लीप कंसल्टेंट केरी बजाज बता रही हैं कैसे अपने बच्चों को अनिद्रा की इस समस्या से महफूज रखा जाए। उन्होंने बच्चों के नींद न आने की समस्या और उसके निदान पर एक किताब ‘स्लीप बेबी स्लीप’ भी लिखी है।

वह न्यूयॉर्क में डॉक्टर फ्रैंक लिपमैन के साथ वे वर्षों तक न्यूट्रीशनिस्ट के रूप में भी काम कर चुकी हैं। अमेरिका में उन्होंने नवजात शिशुओं और बच्चों की नींद पर अध्ययन और गहन शोध किया है। शादी के बाद पिछले तीन साल से वे मुंबई में रहकर चाइल्ड स्लीप कंसल्टेंट के रूप में काम कर रही हैं।

ये काम करें –

ये काम बिलकुल न करें –

You might also like
Leave a comment