मिल रहा गोल्ड लोन, लेकिन किस बैंक की कितनी है ब्याज दर, इसे जानें

0

नई दिल्ली. ऑनलाइन टीम – कोरोना काल में गोल्ड लोन में काफी तेजी आई है। सोने की कीमत आसमान छू रही है, ऐसे में रीटेल निवेशकों भी इसका भरपूर फायदा उठा रहे हैं। हाल ही में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने गोल्ड लोन की सीमा 75 फीसदी से बढ़ाकर 90 फीसदी कर दिया है। पहले सोना के कुल मूल्य के मुकाबले 75 फीसदी राशि का लोन मिलता था। अब इसे 90 फीसदी तक बढ़ाया गया है। रिजर्व बैंक ने यह सुविधा 31 मार्च 2021 तक की है।

चूंकि गोल्ड लोन लेने में ज्यादा समय नहीं लगता है, और कंपनियों के लिए भी गोल्ड लोन देना आसान रहता है, इसलिए लोग जरुरतमंद इसे आसान रास्ता समझते हैं। अगर आप भी गोल्ड लोन लेने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए यह जानना जरूरी हो जाता है कि कौन से बैंक आपको कम ब्याज पर गोल्ड लोन देगा। मौजूदा हालात को देखते हुए कर्ज आपकी वित्तीय जरूरतें पूरी करने में यह बेहतर साबित हो सकता है।

जानें, कौन से बैंक व वित्तीय संस्थान कितने ब्याज दर पर गोल्ड लोन दे रहे हैं-
बैंक/वित्तीय संस्थान ब्याज दर
एसबीआई 7.50 फीसदी
एसबीआई 7.65 फीसदी
पीएनबी 8.60 – 8.85
बैंक ऑफ बड़ौदा 9.75 फीसदी
आईसीआईसीआई बैंक 11 फीसदी से शुरू
एक्सिस बैंक 15 फीसदी
बजाज फिन्सर्व 12 फीसदी से शुरू
आईआईएफएल फाइनेंस 9.24 – 24 फीसदी
मुथूट फाइनेंस 11.9 – 25 फीसदी
मणप्पुरम फाइनेंस 12 – 29 फीसदी।

You might also like
Leave a comment