भारत से मिली हार के बाद पाकिस्तान टीम को बर्खास्त करने की मांग,

कोर्ट में दायर की गई याचिका

0

नई दिल्ली : पुलिसनामा ऑनलाईन – भारत पाकिस्तान के बीच हुए मैच में जितना रोमांच नहीं आया उससे ज्यादा इस मैच में पाकिस्तान की हार के बाद पैदा हो गया है । पाकिस्तानी टीम को लेकर रोज नए नए खुलासे हो रहे और उनके फैंस इस कदर नाराज़ है कि वह इस हार को पचा नहीं पा रहे हैं । पाकिस्तान टीम के एक प्रशंसक ने गुजरांवाला अदालत में याचिका दायर कर पुरे पाकिस्तान टीम पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है । इतना ही नहीं इस याचिका में चयन समिति को भी बर्खास्त करने की मांग की गई है ।

भारत से मिली थी करारी हार
रविवार 16 जून को भारत पाकिस्तान के बीच खेले गए मैच में भारत ने पाकिस्तान को 89 रन से करारी शिकस्त दी थी।  यह वर्ल्ड कप के इतिहास में पाकिस्तान की भारत के हाथों 7वी हार थी ।

इस हार के बाद पाकिस्तानी टीम को आलोचकों और समर्थकों से जमकर आलोचना का सामना करना पड़ा ।

अब इस मामले में कोर्ट में दायर याचिका में कहा गया है कि पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के साथ मुख्य चयनकर्ता इंजमाम उल हक़ ने नेतृत्व वाली चयन समिति को भी बर्खास्त किया जाये।

क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों को तलब किया गया 

याचिका के बाद गुजरांवाला अदालत ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों को तलब किया है । ऐसी भी खबर है कि लाहौर में आज होने वाली पीसीबी संचालक मंडल की बैठक में कोच और चयनकताओं के साथ प्रबंधन के कुछ सदस्यों की छुट्टी का फैसला हो सकता है । जिन लोगों की छुट्टी हो सकती है उनमे टीम के मैनेजर तलत अली, गेंदबाज कोच अजहर महमूद और पूरी चयन समिति शामिल है । इसके अलावा कोच मिकी अर्थर का भी कार्यकाल भी नहीं बढ़ाया जाएगा। इस बैठक में शामिल होने के लिए पीसीबी के महानिदेशक वसीम  खान विदेश के दौरे से लौट रहे है ।
You might also like
Leave a comment