Lockdown : ‘इन’ 15 राज्यों में महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, चेक करें आपके शहर में क्या है रेट्स

0

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के बीच केंद्र सरकार ने मगंलवार रात पेट्रोल तथा डीजल पर उत्पाद शुल्क में बढ़ोतरी का ऐलान किया था। सरकार ने पेट्रोल तथा डीजल पर उत्पाद कर में आठ-आठ रुपये की बढ़ोतरी की। इसके अलावा, पेट्रोल पर विशेष अतिरिक्त उत्पाद शुल्क 2 रुपए तथा डीजल पर 5 रुपए बढ़ाया गया है। इस बढ़ोतरी के साथ ही पेट्रोल पर शुल्क 10 रुपए तथा डीजल पर शुल्क 13 रुपए बढ़ गया है।

इस बढ़ोतरी से पेट्रोल और डीजल के खुदरा दामों पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा क्योंकि ऑयल मार्केटिंग कंपनी की तरफ से इस नई बढ़ोतरी का वहन किया जाएगा। लेकिन लॉकडाउन में कम से कम 15 राज्यों में ऑटो फ्यूल पेट्रोल-डीजल की कीमत बढ़ गई हैं। क्योंकि इन राज्यों की सरकारों ने पेट्रोल और डीजल पर वैट या वैल्यू ऐडेड टैक्स लगाया है। 25 मार्च से शुरू हुए लॉकडाउन के बीच दिल्ली, मुंबई, पुणे, बेंगलुरू, नोएडा, गुड़गांव और चंडीगढ़ में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई। क्योंकि संबंधित राज्य सरकारों ने गिरते राजस्व को कम करने के लिए वैट में इजाफा किया है।

इन राज्यों में बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम –
लॉकडाउन के दौरान दिल्ली, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, पंजाब, पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा, गोवा, राजस्थान, मेघालय, असम, नगालैंड, अरुणाचल प्रदेश, हरियाणा समेत केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ में पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े हैं। जानकारी के मुताबिक, भारत के अलावा सिर्फ फ्रांस, जर्मनी, इटली और ब्रिटेन में ही ईंधन पर टैक्स 60 फीसदी से ज्यादा है। दिल्ली सरकार ने भी डीजल पर वैट 7.1 रुपये लीटर और पेट्रोल पर 1.6 रुपये लीटर बढ़ा दिया है। इसके अलावा तमिलनाडु सरकार ने भी वैट में बढ़ोतरी की है। इससे पेट्रोल की कीमत 3.25 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 2.50 रुपये प्रति लीटर बढ़ गई।

हरियाणा में पेट्रोल पर 1 प्रति लीटर और डीजल पर 1.1 प्रति लीटर, उत्तर प्रदेश में पेट्रोल पर 2 रुपए और डीजल पर 1 रुपए वहीं महाराष्ट्र, कर्नाटक और पश्चिम बंगाल ने 1 अप्रैल से वैट बढ़ा दिया है।

You might also like
Leave a comment