पेट्रोल, डीजल के दाम लगातार पांचवें दिन घटे

0

नई दिल्ली : पोलीसनामा ऑनलाइन – पेट्रोल और डीजल के दाम में सोमवार को लगातार पांचवें दिन गिरावट दर्ज की गई है। नई सरकार बनने के बाद यह पेट्रोल और डीजल के दाम में सबसे बड़ी कटौती है। तेल विपणन कंपनियों ने रविवार को पेट्रोल के दाम दिल्ली में 20 पैसे, कोलकाता में 17 पैसे, मुंबई में 18 पैसे और चेन्नई में 19 पैसे प्रति लीटर घटा दिए हैं। डीजल के दाम में पेट्रोल की अपेक्षा ज्यादा कटौती की गई है। डीजल दिल्ली में प्रति लीटर 40 पैसे, कोलकाता में 38 पैसे और मुंबई व चेन्नई में 40 पैसे सस्ता हो गया है।

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में आई भारी गिरावट का भारतीय तेल कंपनियों को फायदा मिला है क्योंकि तेल का आयात सस्ता हो गया है। कच्चे तेल का भाव में लगातार छठे सत्र में सोमवार को भी सोमवार को भी गिरावट जारी रही। ब्रेंट क्रूड का भाव इन छह दिनों में नौ डॉलर प्रति बैरल गिरा है।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम घटकर क्रमश: 71.30 रुपये, 73.56 रुपये, 76.98 रुपये और 74.08 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। डीजल के दाम भी चारों महानगरों में घटकर क्रमश: 65.76 रुपये, 67.68 रुपये, 68.97 रुपये और 69.58 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।

You might also like
Leave a comment