पेट्रोल-डीज़ल फिर हुआ ‘सस्ता’, आज बड़ी गिरावट ‘दर्ज’, जानें अपने शहर में दाम

0

नई दिल्ली : पोलिसनामा ऑनलाइन – पिछले कुछ दिनों से ग्राहकों को पेट्रोल-डीज़ल के दाम बड़ी राहत पहुंचा रहा हैं. आज भी 4 महीने के निचले स्तर पर इनकी कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है. अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में कच्चा तेल सस्ता होने से यह सिलसिला जारी है. पेट्रोल-डीज़ल की कीमतों में आई गिरावट मुख्य कारण विशेषज्ञों द्वारा चीन में फैला जानलेवा कोरोना वायरस बताया जा रहा है. इस वायरस के कारण अंतरराष्ट्रीय स्तर पर व्यापारिक गतिविधियां धीमी हो गई है, जिसका सीधा असर पेट्रोल-डीज़ल की कीमतों पर पड़ रहा है.

विशेषज्ञों ने यह भी उम्मीद जताई है कि आगामी दिनों में कच्चे तेल और सस्ता हो सकता है. फलस्वरूप इससे इकॉनोमी बूस्ट होने में भी सहायता मिलेगी.

पेट्रोल के नए प्राइस (7 February 2020)-

देश की नामी ऑयल मार्केटिंग कंपनी IOC की वेबसाइट परर दिए गए ताजा रेट्स के अनुसार, शुक्रवार को दिल्ली में पेट्रोल की कीमत फिसल कर 72.68 रुपये प्रति लीटर पर आ गई. वहीं, मुंबई में इसकी कीमत 78.34 रुपये प्रति लीटर है. जबकि कोलकाता में 75.36 रुपये प्रति लीटर और चेन्नई में 75.51 रुपये प्रति लीटर है.

डीज़ल के नए रेट्स (7 February 2020)-

IOS के अनुसार  शुक्रवार को दिल्ली में डीज़ल के भाव गिरकर 65.68  रुपये प्रति लीटर और मुंबई में 68.84 रुपये प्रति लीटर हैं. वहीं कोलकाता में 68.04 रुपये प्रति लीटर और चेन्नई में 69.37 रुपये प्रति लीटर है.

ऐसे घर बैठे पता करें अपने शहर में पेट्रोल और डीज़ल के दाम-

इसके लिए आप मोबाईल नंबर 92249 92249 पर sms भेजकर पेट्रोल-डीजल की कीमतें जान सकते हैं. पहले आपको RSP<स्पेस> पेट्रोल पंप डीलर का कोड लिखकर 92249 92249 पर भेजना होगा. यदि आप दिल्ली में हैं और मैसेज के जरिये पेट्रोल-डीजल का भाव जानना चाहते हैं तो उदाहरण के लिए आपको  RSP 102072 लिखकर 92249 92249 पर भेजना होगा.

इस सेवा के इस्तेमाल से आप सुबह 6 बजे के बाद पेट्रोल-डीज़ल के ताजा रेट पता कर सकते हैं.

You might also like
Leave a comment