Petrol-Diesel Price: डीजल के घटे दाम, पेट्रोल की कीमत पहले की तरह ही, जानें आज के रेट्स

0

नई दिल्ली : ऑनलाइन टीम – हर दिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। आज की नई दरें भी सुबह छह बजे से ही लागू हो गयी है। कई दिनों बाद आज डीजल के दामों में बदलाव हुआ है। सरकारी तेल कंपनियों की ओर से आज डीजल की कीमत में 15 से 17 पैसे की कमी की गई है। हालांकि पेट्रोल की कीमत पहले की तरह ही है।

बता दें कि इससे पहले 30 जुलाई को दिल्ली सरकार ने डीजल के दाम मेें 8.36 रुपये की कटौती थी जिससे दिल्ली में डीजल का दाम बाजार में 73.56 रुपये प्रति लीटर हो गया था।

जानें देश के बड़े शहरों में आज के पेट्रोल-डीज़ल के नए दाम –
दिल्ली पेट्रोल 82.08 रुपये और डीज़ल 73.40 रुपये प्रति लीटर है।
मुंबई पेट्रोल के दाम 88.73 रुपये और डीज़ल 79.94 रुपये प्रति लीटर है।
कोलकाता पेट्रोल 83.57 रुपये और डीज़ल 76. 90 रुपये प्रति लीटर है।
चेन्नई पेट्रोल 85.04 रुपये और डीज़ल के दाम 78.71 रुपये प्रति लीटर है।

जानिए आपके शहर में कितना है दाम –
पेट्रोल-डीजल की कीमत आप एसएमएस के जरिए जान सकते हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, आपको RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट से मिल जाएगा।

You might also like
Leave a comment