Petrol-Diesel Price : 1 जून से इन राज्यों में महंगा हो जाएगा पेट्रोल-डीज़ल !

0

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – देशभर में फैले कोरोना वायरस के बीच यूपी, दिल्ली, नागालैंड और झारखंड समेत कई राज्यों में पेट्रोल-डीजल पर वैट लगाया गया है, जिसके कारण यहां तेल के भाव में इजाफा हुआ है। अब 1 जून से मिजोरम, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल सरकार भी पेट्रोल पर वैट लगा रही है, जिसके बाद यहां रहने वाले लोगों को भी पेट्रोल-डीजल खरीदने के लिए ज्यादा रुपए खर्च करने होंगे। वहीं, देश की राजधानी समेत सभी महानगरों में आज भी पेट्रोल-डीजल के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

जम्मू-कश्मीर में पेट्रोल पर टैक्स दो रुपए प्रति लीटर बढ़ा दिया है। वहीं डीजल पर कर में एक रुपए लीटर की वृद्धि की गई है। एक एजेंसी एजेंसी के मुताबिक, टैक्स की नई दरें एक जून से लागू होंगी। जम्मू में मौजूदा पेट्रोल 70.04 पैसे और डीजल 62.08 पैसे बिक रहा है। बता दें नए रेट्स लागू होने के बाद वाहन चालकों को पेट्रोल और डीजल के लिए अपनी जेब थोड़ी ढीली करनी पड़ेगी। वहीं मिजोरम सरकार ने एक जून से पेट्रोल पर 5 फीसदी और डीजल पर 2.5 फीसदी वैट बढ़ाने की घोषणा कर दी है। यहां पर अब पेट्रोल पर 20 फीसदी की जगह 25 फीसदी और डीजल पर 12 फीसदी की जगह 14.5 फीसदी वैट वसूला जाएगा। एक रिपोर्ट के मुताबिक, अगले महीने से सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियां पेट्रोल-डीजल का भाव प्रतिदिन रिवाइज करने की तैयारी में हैं।

सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि तेल मार्केटिंग करने वाली सरकारी कंपनियां खुदरा ईंधन को लेकर पिछले सप्ताह एक बैठक की थीं। इस बैठक में मौजूदा हालात का जायजा लेते हुए लॉकडाउन के बाद के लिए रोडमैप तैयार किया गया। इसमें लॉकडाउन के बाद पेट्रोल-डीजल के भाव को पहले की तरह प्रतिदिन रिवाइज करने पर भी चर्चा हुई है। IOC की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में शुक्रवार को एक लीटर पेट्रोल के दाम 71.26 रुपये है। वहीं, डीज़ल की कीमतें 69.39 रुपये प्रति लीटर है। तेल कंपनियों के लिए पेट्रोल-डीजल की खरीद मूल्य और बिक्री मूल्य का अंतर करीब 4 से 5 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच चुका है। ऐसे में इस बीच अगर वैश्विक बाजार में कच्चे तेल का भाव स्थिर रहता है तो इन तेल कंपनियों को इस गैप को खत्म करन के लिए करीब दो सप्ताह तक पेट्रोल-डीजल के भाव में प्रति दिन 40 से 50 पैसे प्रति लीटर का इजाफा करना होगा।

इस तरह पता कर सकते हैं आज के ताजा भाव –
पेट्रोल-डीजल का रोज का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।

You might also like
Leave a comment