PHOTOS : सावधान! भारी बारिश के कारण पुणे के ताम्हिनी घाट के रास्तों की हुई ऐसी दुर्दशा…

0

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – लगातार हो रही बारिश से महाराष्ट्र, केरल, गुजरात, मध्यप्रदेश समेत आधा हिंदुस्तान बाढ़ की चपेट में है। हर कोई बारिश से परेशान है। हज़ारों लोग बेघर हो गए है। इस बीच महाराष्ट्र के पुणे-ताम्हिणी-निवे-कोलाड हाईवे की कुछ तस्वीरें सामने आई है। जिसे देख आप हैरान रह जायेंगे। दरअसल बारिश के कारण सड़कों में भी दरार आ गयी है। जगह-जगह पर सड़कों में दरार दिखाई दे रही है। आपकी जानकारी के लिए बता दें की बारिश के मौसम में यह रास्ता सहलानियों से भरा रहता है। लेकिन रस्ते की ऐसी दुर्दशा देखकर पुणे समाचार की ओर से आपको हमारा निवेदन है की अगर बहुत जरुरी काम न हो तो इन रास्तों से ना गुज़रे।

मिली जानकारी के मुताबिक, पुणे-ताम्हिणी-निवे-कोलाड हाईवे पर निवे से डोंगरवाडी तक सड़कों में जगह-जगह पर दरार आ गयी है। जो दुर्घटना का सबब बन सकती है। इन घाटों में काफी खतरनाक मोड़ है ऐसे में इन रास्तों से जाना-आना करना किसी बड़ी दुर्घटना को न्योता देने से कम नहीं है। सामने आये तस्वीरों में साफ़ दिख रहा है कि किस तरह सड़कों में दरार पड़ गयी है। कई जगहों पर सड़कें टूट भी गयी है। कही किनारे तो कही बीचों बीच टूटी हुई सड़क नज़र आ रही है।

You might also like
Leave a comment