PHOTOS : क्रिकेट के दुनिया के ये हैं 5 सबसे अमीर अंपायर

0

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – क्रिकेट में एक खिलाड़ी का जितना महत्वपूर्ण है उतना ही महत्व एक अंपायर की भी होती है। कोई भी मैच में अंपायर की भूमिका सबसे अहम मानी जाती है।  उनका एक गलत फैसला मैच को जीत हार में बदल सकता है। वैसे आईसीसी अंपायर का चयन करते वक्त बेहत सतर्कता बररते है। अंपायर की एक अंगुली बल्लेबाज को पवेलियन भेज देती है उसी तरह से जब वह ग्राउण्ड पर किसी खिलाड़ी को गलत आउट देते हैं तो क्रिकेट के प्रशंसक उनकी बहुत निंदा करते हैं। इन सब चीज़ों को देखते हुए अंपायर का रोल बेहद अहम माना जाता है।

दुनिया के ये हैं 5 सबसे अमीर अंपायर – 
निगेल लोंग – निगेल लोंग की सालाना सैलरी 29 लाख 25 हजार रूपए है। अब तक निगेल ने 29 टेस्ट, 93 वनडे और 24 टी20 मैचों में अंपायरिंग कर चुके हैं। बता दें कि निगेल लोंग इंग्लैंड के रहने वाले हैं।

image.pngबिली बाउडेन – न्यूजीलैंड के बिली बाउडेन बहुत स्टाइलिश अंपायर जाने जाते हैं। सभी अंपायरों की तुलना में अंपायरिंग करने का स्टाइल बहुत बिली का बेहद अलग है। वह अपने अलग स्टाइल से जाने जाते है। उन्होंने अब तक 195 वनडे, 84 टेस्ट और 21 टी20 मैचों में अंपायरिंग की है। उनका सालाना सैलरी 29 लाख 25 हजार रुपए है। इसके अलावा एक टेस्ट मैच में 1 लाख 95 हजार रूपए उनकी फीस है और वनडे में उनकी 1 लाख 45 हजार रूपए है। टी20 के एक मैच की अंपायरिंग करने के लिए उन्हें 65 हजार रूपए मिलते हैं।
image.pngब्रूस ऑक्सेनफोर्ड – ऑस्ट्रेलिया के अंपायर ब्रूस ऑक्सेनफोर्ड ने 2001 में फर्स्ट क्लास क्रिकेट से अपने अंपायरिंग कैरियर का आगाज किया था। ब्रूस का सालाना वेतन के बारे में बात करें तो उनकी 22 लाख 75 हजार रूपए है। एक टेस्ट मैच में उन्हें 1 लाख 95 हजार रूपए और वनडे क्रिकेट में 1 लाख 45 हजार रूपए मिलते है।
image.pngकुमार धर्मसेना – कुमार धर्मसेना श्रीलंका क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर रह चुके हैं। साथ ही वह आईसीसी के एलिट पैनल में भी शामिल है। कुमार धर्मसेना की सालाना सैलरी 22 लाख 75 हजार रूपए है।
image.pngमरैस इरास्मस – साउथ अफ्रीकी अंपायर मरैस इरास्मस ने अब तक अपने कैरियर में 30 टेस्ट, 62 वनडे और 20 टी20 मैचों में अंपायरिंग की है। उनकी सालाना सैलरी 22 लाख 75 हजार रूपए है। मरैस की टेस्ट फीस 1 लाख 95 हजार रुपए दी जाती है।
image.png
You might also like
Leave a comment