Pimpri Chinchwad Crime Branch | पिंपरी : क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई, गायब हुए अलग अलग कंपनियों के 70 स्मार्ट फोन का पता लगाया (Video)

Pimpri-Chinchwad-Crime-Branch

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pimpri Chinchwad Crime Branch | हाथ में दुनिया समाने वाली वस्तु यानी मोबाइल है. लेकिन अत्यावशक हुआ मोबाइल कही खोने पर उस व्यक्ति का सारा काम ठप हो जाता है. मोबाइल खोने की शिकायत पिंपरी चिंचवड आयुक्तालय के कई पुलिस स्टेशन में दर्ज होते रहते है. इस मामले में पिंपरी चिंचवड क्राइम ब्रांच के एंटी डाका स्क्वाड ने 10 लाख 14 हजार 700 रुपए की अलग अलग कंपनियों का 70 स्मार्ट मोबाइल फोन ढूंढ निकाला है. जल्द ही यह मूल मालिकों को वापस किया जाएगा. (Pimpri Chinchwad Crime Branch)

पिंपरी चिंचवड आयुक्तालय में वर्ष 2023 से मार्च 2024 के दौरान कई मोबाइल फोन गायब होने की शिकायत दर्ज कराई गई थी. इसे लेकर पुलिस आयुक्त विनय कुमार चौबे ने क्राइम ब्रांच की टीम व यूनिट को गायब हुए मोबाइल फोन को ढूंढकर वापस करने के लिए विशेष मुहिम चलाने का आदेश दिया था. इसके तहत एंटी डाका स्क्वाड के पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों की टीम तैयार की गई थी. टीम ने गायब हुए मोबाइल के शिकायतकर्ताओं की जानकारी जुटाई है. पुलिस कांस्टेबल प्रवीण कांबले ने गायब हुए मोबाइल का तकनीकी दृष्टि से जांच कर गायब हुए जो मोबाइल एक्टिव हुए है उसकी जानकारी जुटाई.

इसके बाद एंटी डाका स्वक्वाड की टीम के कांस्टेबल को एक्टिव हुए मोबाइल नंबर के नाम व पता दिया गया. टीम ने एक्टिव हुए 10 लाख 14 हजार 700 रुपयांचे 70 स्मार्ट फोन अमरावती, कोल्हापुर, अहमदनगर, नाशिक, बीड, जालना, औरंगाबाद, धाराशिव, सोलापुर आदि जिलों से हासिल किया है. हासिल किए गए मोबाइल मूल मालिकों को जल्द वापस किए जाएंगे.

यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त विनय कुमार चौबे, अपर पुलिस आयुक्त वसंत परदेशी, पुलिस उपायुक्त संदीप डोईफोडे, सहायक पुलिस आयुक्त क्राइम बालासाहेब कोपनर के मार्गदर्शन में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक वैभव शिंगारे, सहायक पुलिस निरीक्षक सागर पानमंद, पुलिस उपनिरीक्षक भरत गोसावी, पुलिस कांस्टेबल प्रवीण कांबले, महेश खांडे, औदुंबर रोंगे, उमेश पुलगम, विक्रांत गायकवाड, गणेश हिंगे, आशीष बनकर, राहुल खारगे, नितिन लोखंडे, प्रवीण माने, सागर शेडगे, गणेश कोकणे, गणेश सावंत, सुमित देवकर, विनोद वीर, अमर कदम, समीर रासकर, चिंतामण सुपे, तकनीकी विश्लेषण विभाग के नागेश माली, पोपट हुलगे की टीम ने की.

Yerawada Pune Crime News | पुणे : 4 फीसदी मासिक रिटर्न का झांसा, 10 लोगों से 11 करोड़ 40 लाख की ठगी; इन्वेस्ट एन गेन कंपनी के संचालकों पर MPID

Bhor Pune Crime News | भोर में रिटायर्ड सेना के अधिकारी ने ग्रामीणों पर की फायरिंग (Video)

Nashik Police-ATC Squad | नाशिक: आरोपियों की जमानत दिलाने वाला गिरोह गिरफ्तार, फर्जी कागजात के साथ चार गिरफ्तार (Video)

Kothrud Pune Crime News | पुणे : ट्रेनिंग सेंटर में काम करने वाली युवती के साथ असभ्य बर्ताव, मालिक पर FIR