पिंपरी चिंचवड़: पुलिसकर्मियों को 3 माह से सैलरी नहीं

लालफीताशाही में अटकी प्रशासकीय प्रक्रिया

0
पिंपरी : पोलीसनामा ऑनलाईन – स्थापना से ही दिक़्क़तों से जूझ रहे पिंपरी चिंचवड़ पुलिस आयुक्तालय की दिक्कतें कहीं कम होती नजर नहीं आ रही है। मनुष्यबल, वाहन व अन्य संसाधनों की कमी से हाल ही में थोड़ी राहत मिली है। मगर अब एक नई दिक्कत सामने आई है। आयुक्तालय के पुलिसकर्मियों को तीन माह से वेतन नहीं मिल सका है। वेतनादि की प्रशासकीय प्रक्रिया लालफीताशाही में अटकने के कारण कर्मचारियों को वेतन मिलने में देरी हो रही है। आयुक्तालय के ‘बाबूओं’ को बारम्बार आदेश देने के बाद भी वेतन का मसला हल नहीं हो सका है।
बीते साल स्वाधीनता दिवस की सालगिरह पर पिंपरी चिंचवड पुलिस आयुक्तालय का कामकाज शुरू हुआ। कभी आयुक्तालय की इमारत तो कभी मनुष्यबल, वाहनों व संसाधनों की कमी जैसी दिक़्क़तों से आयुक्तालय जूझता रहा। पुलिस महानिदेशकालय और गृह विभाग से चाहिए वैसा सहयोग समय पर नहीं मिल सका। इन सब दिक़्क़तों से अब थोड़ी- बहुत राहत मिली है मगर कर्मचारियों के वेतन में विलंब की।दिक्कत दूर नहीं हो सकी है। कई पुलिसकर्मियों को तीन माह से वेतन नहीं मिल सकने की जानकारी सामने आई है।
आ रही हैं कई दिक्कतें
एक पुलिसकर्मी का इसी माह की 19 तारीख को विवाह है। इसके लिए उसने छुट्टी भी ली है लेकिन तीन माह से वेतन न मिलने से उसके विवाहकार्य में बाधा आ रही है। नतीजन इससे- उससे उधार लेकर उसे काम निपटाना पड़ रहा है। कुछ दिन पहले पुलिसकर्मियों के व्हाट्सऐप ग्रुप पर एक बेनामी खत वायरल हुआ था जिसमें वेतन नहीं मिलने से कर्मचारियों और उनके परिवारों की दिक्कतों का जिक्र किया गया था। साथ ही इन दिक़्क़तों के चलते ही पुलिसकर्मियों के भ्रष्ट मार्ग पर चलने के लिए विवश रहने की बात भी कही गई थी।
व्हाट्सऐप ग्रुप पर वायरल हो रहा बेनामी खत
पुलिसकर्मियों के व्हाट्सऐप ग्रुप पर वायरल हुए इस बेनामी खत काफी चर्चा में रहा। पहले बताया गया था कि, पुणे पुलिस आयुक्तालय के नार्थ जोन की ओर से पिंपरी चिंचवड़ आयुक्तालय के अधिकारी व कर्मचारियों के वेतन भुगतान संबन्धी कागजात (एलपीसी) मिलने में देरी होने से समय पर वेतन का भुगतान करने में विलंब हो रहा है। हालांकि तीन-तीन माह का विलंब होने की क्या वजह हो सकती है? यह सवाल खड़ा हुआ है। वजह चाहे जो भी हो तीन माह से वेतन न मिलने से पुलिसकर्मियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
कुछ पुलिसकर्मियों के ही वेतन लंबित
इसके बारे में पूछने पर आयुक्तालय के सहायक पुलिस आयुक्त (प्रशासन) श्रीधर जाधव ने कहा कि, पुणे पुलिस आयुक्तालय से अलग हुए पिंपरी चिंचवड पुलिस आयुक्तालय के डिटैच-अटैच होने में विलंब के चलते वेतन देने में देरी हुई। 9 पुलिस थानों के कर्मचारियों के वेतन लटके थे, मगर सोमवार को सभी का वेतन दे दिया गया है। अपवादात्मक परिस्थितियों में कुछ कर्मचारियों का वेतन लंबित है उसका फॉलोअप लिया जा रहा है। उन्हें भी जल्द वेतन मिल जाएगा। कर्मचारियों के पांचवें व छठे वेतन आयोग का फर्क भी अभी के वेतन में जोड़ा गया है।
You might also like
Leave a comment