अब कोरोना के इलाज में इस्तेमाल नहीं होगी प्लाज्मा थेरेपी : ICMR

0

नई दिल्ली – देश भर में कोरोना का विस्तार लगातार जारी है। अब मामले गांव में भी पहुंच चुके है। हालांकि पिछले कुछ दिनों में कोरोना के नए मामले में मामली कमी जरूर आया है। लेकिन, मौत का आंकड़ा चिंताजनक है। इस बीच एम्स/आईसीएमआर-कोविड-19 नेशनल टास्क फोर्स/ज्वाइंट मॉनिटरिंग ग्रुप, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार ने एडल्ट कोरोना रोगियों के इलाज के लिए बनी क्लिनिकल गाइडलाइन में बदलाव किया है।

साथ ही ICMR ने कोविड ट्रीटमेंट प्रोटोकॉल से प्लाज्मा थेरेपी को हटा दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक, कोविड-19 संबंधी आईसीएमआर- राष्ट्रीय कार्यबल की बैठक में सभी सदस्य इस पक्ष में थे कि कोविड-19 के वयस्क मरीजों के उपचार प्रबंधन संबंधी चिकित्सीय दिशा-निर्देशों से प्लाज्मा थेरेपी के इस्तेमाल को हटाया जाना चाहिए, क्योंकि यह प्रभावी नहीं है और कई मामलों में इसका अनुचित रूप से इस्तेमाल किया गया है।

You might also like
Leave a comment