यात्रीगण कृपया ध्यान दे! आज से आनंद विहार रेल टर्मिनल से ‘नहीं’ चलेगी कोई ट्रेन, ‘ये’ है बड़ी वजह

0

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – देश में रेल की आवाजाही शुरु हो गयी है। ज्यादातर ट्रेन को अब वापस से चलाया जा रहा है। इस एक बड़ी खबर सामने आई है। रेलवे आज से नई दिल्ली के आनंद विहार रेलवे टर्मिनल से किसी ट्रेन का परिचालन नहीं करेगा। दरअसल टर्मिनल के सभी प्लेटफॉर्म का उपयोग कोविड-19 मरीजों को क्‍वारंटाइन करने में किया जाएगा। क्‍वारंटाइन सेंटर रेल के डिब्‍बों में बनाया जाएगा। ये बोगियां आनंद विहार टर्मिनल के प्‍लेटफॉर्म पर खड़ी की जाएंगी।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, शहर में कोविड-19 मरीजों के लिए बिस्तरों की कमी दूर करने के लिए केन्द्र दिल्ली सरकार को ट्रेन के डिब्बे मुहैया कराएगा। फिलहाल आनंद विहार रेलवे स्टेशन से चलने वाली सभी पांच ट्रेनें अगले आदेश तक पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से चलेंगी। गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को कहा था कि बिस्तरों की कमी को देखते हुए केन्द्र दिल्ली को ट्रेन के 500 ऐसे डिब्बे उपलब्ध कराएगा। भारतीय रेलवे पहले से ऐसे 54 डिब्बे शकूरबस्ती मेंटेनेंस डिपो में तैनात कर चुकी है और बाकी डिब्बे आनंद विहार रेलवे स्टेशन के सात प्लेटफॉर्म पर खड़े करने की योजना है।

बता दें कि आनंद विहार रेलवे स्टेशन से उत्तर रेलवे पांच ट्रेनें चला रहा था। ये ट्रेनें बिहार में मोतिहारी, रक्सौल और मुजफ्फरपुर और दो ट्रेनें उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जा रही थीं। लेकिन, रेलवे ने अभी तक चार राज्यों में 204 क्‍वारंटाइन डिब्बे तैनात किए हैं। दिल्ली में कोरोना की वजह से अब तक 1327 लोगों की मौत हो गयी है। जबकि संक्रमण की संख्या 41182 है। एक्टिव केस की बात करे तो 24032 है।

You might also like
Leave a comment