आत्मनिर्भर भारत के लिए पीएम मोदी ने दिए पांच ‘I’ का फार्मूला, देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाना है लक्ष्य

0

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए पांच चीज बहुत जरुरी है। ये पांच चीज है Intent यानी इरादा, Inclusion-समावेशन Investment- निवेश Infrastructure- बुनियादी ढांचा और Innovation यानी आविष्कार है.

मेट्रो कोच का निर्यात कर रहा भारत
पीएम ने कहा कि अब तो गांव के पास ही लोकल एग्रो प्रोडक्ट्स के क्लस्टर्स के लिए जरुरी इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया जा रहा है। इसमें जैसे मेंबर्स के लिए बहुत मौके है। देश आज मेट्रो के कोच निर्यात कर रहा है। देश ने वंदे भारत जैसी ट्रेन बनाई।

मोदी ने कहा कि देश में मेक इन इंडिया को रोजगार का बड़ा माध्यम बनाने के लिए कई प्राथमिक सेक्टर्स की पहचान की गई है। तीन सेक्टर पर काम भी शुरू हो गया है. उन्होंने कहा कि जरुरत है कि देश में ऐसे उत्पाद बने जो मेक इन इंडिया हो और मेड फॉर द वर्ल्ड बने. उन्होंने कहा कि भारतीय इंडस्ट्री के पास एक साफ रास्ता है- आत्मनिर्भर भारत का रास्ता। हमें ऐसी लोकल सप्लाई का चेन तैयार करना है जो ग्लोबल सप्लाई चेन में बड़ी भागीदारी अदा करे। वर्ल्ड एक विश्वसनीय भागीदार की तलाश में है , भारत में क्षमता और ताकत भी।

उन्होंने कहा कि 50 लाख कर्मचारियों के पीएम खाते में सरकार ने 24% फीसदी पीएफ का अंशदान किया है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना से 74 करोड़ लाभार्थियों के घर राशन पहुंचा। गरीबो को 53 हज़ार करोड़ से अधिक की आर्थिक मदद दी जा चुकी है। सरकार ने 8 करोड़ से अधिक सिलेंडर उनके घर पहुंचाए. भारत अनलॉक 1 में प्रवेश कर चूका है। इसमें इकॉनमी का बहुत बड़ा हिस्सा खुल चुका है। 8 जून से और चीज खुलने वाली है। इस तरह गेटिंग ग्रोथ बैंक की शुरुआत हो चुके है। उन्होंने कहा कि मुझे बहरत की क्षमता, टैलेंट, तकनीक, इनोवेशन, क्राइसिस मैनेजमेंट, उद्यमियों, इंडस्ट्री लीडर्स पर भरोसा है।

You might also like
Leave a comment