PM Modi Sabha In Pune | तय हुआ! पुणे में मुरलीधर मोहोल के लिए २९ अप्रैल को होगी प्रधानमंत्री मोदी की सभा

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – PM Modi Sabha In Pune | महायुति के भाजपा के पुणे लोकसभा सीट से उम्मीदवार मुरलीधर मोहोल के प्रचार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा के लिए भाजपा नेता प्रयासरत थे. आखिरकार प्रधानमंत्री मोदी की पुणे में होने वाली प्रचार सभा की तारीख तय हो गई है. इस सभा के लिए भाजपा की ओर से जोरदार तैयारी की जाएगी. (PM Modi Sabha In Pune)
नरेंद्र मोदी की पुणे में प्रचार सभा के लिए हम प्रयास कर रहे है. यह बयान कुछ दिन पूर्व भाजपा के कुछ प्रमुख नेताओं ने दिया था. इसके अनुसार अब इस प्रचार सभा की तारीख तय हो गई है. इस सभा को लेकर भाजपा जोरदार शक्ति प्रदर्शन करेगी.
लोकसभा चुनाव को देखते हुए सभी पार्टियों की प्रचार सभा और रोड शो शुरू हो गया है. गुरुवार को महाविकास आघाडी की पुणे में बड़ी प्रचार सभा हुई. अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रचार सभा पुणे में २९ अप्रैल को होगी. विदर्भ की सभा के बाद पुणे में सभा की जाएगी.
Murlidhar Mohol | भाजपा का संकल्प पत्र मतलब विकसित भारत का सपना पूरा करने का रोड मैप”- मुरलीधर मोहोल