पीएम मोदी की नई कैबिनेट में इन चेहरों को मिल सकता है मौका

0

नई दिल्ली : पोलीसनामा ऑनलाईन – लोकसभा चुनाव में सुनामी जीत हासिल करने वाले नरेंद्र मोदी की नई कैबिनेट के गठन की सुगबुगाहट शुरू हो गई है। भाजपा संसदीय दल की बैठक शनिवार को हुई। खबरों के मुताबिक, इस बार मोदी कैबिनेट में कई नए युवा चेहरों को जगह मिलेगी तो दूसरी ओर कैबिनेट में कुछ बड़े नेताओं की जिम्मेदारी बदले जाने की भी चर्चाएं हैं। केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, जेपी नड्डा, सुषमा स्वराज, पीयूष गोयल, स्मृति ईरानी, रविशंकर प्रसाद, निर्मला सीतारमण, वीके सिंह और मेनका गांधी को नई जिम्मेदारी मिलने की संभावना है।

नई कैबिनेट में कुछ नई पार्टियों और नए चेहरे को भी शामिल किया जा सकता है। इन नई पार्टियों में जेडीयू और AIADMK के अलावा कुछ छोटी पार्टियों को भी मौका दिया जा सकता है। जिसमें अनुराग ठाकुर, गोपाल शेट्टी, तेजस्वी सूर्या, गजेंद्र शेखावत, खडसे रक्षा निखिल, सुभाष सरकार, ज्योर्तिमय सिंह महतो, राजू बिस्टा, मोहन मंडावी और प्रीतम मुंडे जैसे सांसदों को कैबिनेट में जगह मिल सकती है। ऐसी भी चर्चाएं हैं कि गांधीनगर से बड़े अंतर से जीत दर्ज करने वाले बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को भी नई कैबिनेट में अहम पद दिया जा सकता है।

पीटीआई सूत्रों के मुताबिक लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के मुखिया रामविलास पासवान ने बेटे चिराग पासवान को कैबिनेट में शामिल किए जाने की इच्छा जाहिर की है। रामविलास खुद पिछली सरकार में मंत्री थे और सबसे वरिष्ठ सांसदों में से एक हैं। 2019 में एलजेपी ने 6 सीटों पर जीत हासिल की है और चिराग जमुई से दोबारा जीतकर आए हैं। जानकारी के मुताबिक, AIADMK इस बार सिर्फ एक ही सीट जीत पाई है लेकिन नई सरकार में उसे एक मंत्री पद दिया जा सकता है क्योंकि वह तमिलनाडु में सत्ता में है और दक्षिण भारत में बीजेपी की प्रमुख सहयोगी है. पश्चिम बंगाल से भी इस कैबिनेट में एक चेहरा शामिल किया जा सकता है।

इन महिलाओं को मिल सकती है मोदी कैबिनेट में जगह –
अमेठी में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को हराने वाली स्मृति ईरानी को कैबिनेट में बड़ा मंत्रालय दिए जाने की चर्चा है। उनके साथ कोडरमा से सांसद अण्णपूर्णा देवी, महाराष्ट्र के कद्दावर नेता एकनाथ खडसे की राजनीतिक विरासत को आगे ले जाने की जिम्मेदारी संभाले उनकी बहू रक्षा खडसे (रावेर सीट), बीड से सांसद बनी प्रीतम मुंडे, सुल्तानपुर से जीती मेनका गांधी, रीता बहुगुणा जोशी और हाई प्रोफाइल सीटों में शुमार विंध्य क्षेत्र की मीरजापुर संसदीय सीट से एनडीए उम्मीदवार अनुप्रिया पटेल को मोदी कैबिनेट में जगह मिलने की बात कही जा रही है।

You might also like
Leave a comment