PM मोदी की सरप्राइज़ लेह विजिट से चीन-पाक को कड़ा संदेश और दुनिया ने महसूस की भारत की गर्मी

0

नई दिल्ली, 3 जुलाई – चीन और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अचानक लेह पहुंच गए. पीएम मोदी की इस सरप्राइज विजिट से चीन समेत पूरी दुनिया को कड़ा संदेश गया है। पीएम मोदी के इस कदम ने चीन को संदेश दे दिया है कि हम पीछे नहीं हटने वाले है।

रिटायर मेजर जनरल एके सिवाच ने कहा कि पीएम मोदी के इस विजिट से चीन को मैसेज मिल गया है कि हम पीछे नहीं हटेंगे। अगर चीनी सैनिक सीमा पर डटे रहे तो हमारे सैनिक भी उनके सामने होंगे। हम किसी मामले में समझौता नहीं करेंगे।
रक्षा जानकर रिटायर ब्रिगेडियर विक्रम दत्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लेह दौरे से फ्रंटलाइन पर तैनात सेना का मनोबल काफी बढ़ गया है। इससे सेना के जवानों और अधिकारियों को पूरी ताकत, मनोबल और यथाशक्ति मिलेगी।

पीएम मोदी के ग्राउंड जीरो पर पहुंचने को लेकर रिटायर ब्रिगेडियर विक्रम दत्ता ने कहा कि इस प्रधानमंत्री को जमीनी हालात के बारे में जानकारी मिलेगी। साथ ही वह समझ पाएंगे हालात क्या है. रिटायर मेजर जनरल शशि अस्थाना ने कहा कि अब तक चीन से सैन्य वार्ता की गई है। ऐसे में पीएम मोदी जमीन पर हालात को समझेंगे और जानेंगे कि अभी तक चीन से क्या बात की गई है। इसके साथ ही भारतीय सेना की तैयारी का जायजा लेंगे।

You might also like
Leave a comment