कयास तेज…पीएम मोदी आज शाम 6 बजे देश को करेंगे संबोधित, सोशल मीडिया पर चुहलबाजी तेज

October 20, 2020

नई दिल्ली. ऑनलाइन टीम – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 6 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे। उन्होंने एक ट्वीट में लिखा, “आज शाम छह बजे राष्ट्र के नाम संदेश दूंगा। आप जरूर जुड़ें। अचानक इस संबोधन को लेकर कयास तेज है। अभी दो ही मामले देश में ऐसे हैं, जिन्हें ज्वलंत कहा जा सकता है-एक कोरोना, तो दूसरा चीन के साथ तनाव। तीसरी बात स्कूली पढ़ाई को लेकर है, लेकिन वह कोरोना से ही जुड़ा हुआ है।

बता दें कि कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर प्रधानमंत्री कई बार देश को संबोधित कर चुके हैं। वह अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में भी कोरोना को लेकर देशवासियों को सतर्क रहने की सलाह देते रहे हैं। इस ट्वीट को कई ट्रोल्स मीम की तरह इस्तेमाल करते हुए पूछ रहे हैं- 500 के नोट या 2,000 वाले।’ संबोधन की टाइमिंग को लेकर भी कुछ चुहलबाजी हो रही है। एक यूजर ने लिखा कि शुक्र है शाम 6 बजे कहा, रात 8 बजे नहीं। मोदी ने रात 8 बजे के संदेश में ही नोटबंदी की घोषणा की थी।

अभी दो हफ्ते पहले ही एक ट्वीट के जरिए मोदी ने जन आंदोलन की शुरुआत की थी। उन्होंने मास्क पहनने, हाथ साफ करते रहने और एक-दूसरे से दो गज की दूरी बरतने के नियमों की याद दिलाई थी। सरकारी कोविड पैनल के अनुसार, देश में 17 सितंबर को कोरोना अपने चरम पर पहुंच गया था। उसके बाद से केसेज कम हो रहे हैं। भारत में कोविड मरीजों का रिकवरी रेट 88 पर्सेंट से ज्यादा है। हालांकि ठंड और फेस्टिव सीजन को देखते हुए एक्सपर्ट्स ने केसेज में उछाल की आशंका जताई है।

माना जा रहा है कि अपने संदेश में पीएम मोदी जनता को सावधान रहते हुए त्योहार मनाने की ताकीद कर सकते हैं। महामारी शुरू होने के बाद से अपने लगभग हर भाषण में, पीएम ने कोरोना के प्रति जनता को सतर्क रहने की अपील की है, क्योंकि सर्दियां आने वाली हैं और विशेषज्ञ यह आशंका जता रहे हैं कि ठंड के मौसम में कोरोना संक्रमण जोर पकड़ेगा।