मोदी का बड़ा ऐलान- यह चुनावी जुमला नहीं, सबको मिलेगी कोरोना वैक्सीन, पूरा देश इस आपदा से लड़ रहा है

October 29, 2020

नई दिल्ली. ऑनलाइन टीम – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए आयोजित रैलियों में कहा था कि जब भी कोरोना वैक्सीन आ जाएगी तो हर व्यक्ति को लगाई जाएगी। इस बयान का खूब राजनीतिकरण किया गया। कई तरह के सवाल उठने लगे थे, राजनीतिक दलों ने सरकार की कोविड वैक्सीन प्लान पर निशाना साधा था और इसे चुनावी फायदे से जोड़ा था। देश भर के राजनीतिक दलों ने हमला बोला कि सिर्फ बिहार में ही क्यों, देश के प्रत्येक आदमी को क्यों नहीं वैक्सीन दी जाएगी। क्या यह चुनावी जुमला है?

अब एक इंटरव्यू में मोदी ने आलोचकों को करारा जवाब देते हुए कहा कि ‘जिन्हें केवल सरकार का हर हाल में विरोध करना है इसलिए कुछ भी कह रहे हैं, वैक्सीन जब भी आएगी, हर किसी को दी जाएगी। इस टीकाकरण अभियान की शुरुआत में कोरोना के खतरे के सबसे नजदीक मौजूद लोगों को शामिल किया जाएगा। इसमें कोरोना से जंग लड़ रहे फ्रंटलाइन वर्कर्स शामिल होंगे। नेशनल एक्सपर्ट ग्रुप वैक्सीन बनाने का काम कर रहे हैं और अभी भी वैक्सीन बनाने की प्रक्रिया चल रही है। ट्रायल हो रहे हैं। हम सिर्फ बिहार की बात नहीं कर रहे हैं। यह पूरे देश की बात है। देश के सभी लोग कोरोना की आपदा से लड़ रहे हैं।

भारत सरकार की ओर से अभी से ही वैक्सीन डिस्ट्रिब्यूशन की तैयारियां की जा रही हैं, ताकि वक्त आने पर पूरे देश में वैक्सीन उपलब्ध कराई जा सके। एक अनुमान के मुताबिक, सरकार ने शुरुआती तौर पर सभी देशवासियों को वैक्सीन उपलब्ध कराने के लिए 50 हजार करोड़ रुपये तक का बजट रखा है। एक व्यक्ति को वैक्सीन देने में करीब 385 रुपये तक का खर्च आएगा। हालांकि, अभी आधिकारिक तौर पर इसका ऐलान नहीं किया गया है और न ही भारत सरकार की ओर से किसी तरह के आधिकारिक प्लान की घोषणा की गई है। लेकिन देश में वैज्ञानिक लगातार वैक्सीन बनाने को लेकर काम कर रहे हैं और वैक्सीन का ट्रायल अब आगे की स्टेज में पहुंच गया है।