शातिर बदमाश को पकड़ने बाराती बनी पुलिस

0

पिंपरी : पोलीसनामा ऑनलाईन – अपराधियों को दबोचने के लिए पुलिस को कितने पापड़ बेलने पड़ते हैं, यह अनुभव पिंपरी चिंचवड की सांगवी पुलिस को मिला है। लूटपाट और वाहनों में तोड़फोड़ जैसे आपराधिक मामले दर्ज एक शातिर बदमाश को पकड़ने के लिए पुलिस टीम को एक बारात में बाराती बनकर शामिल होना पड़ा। अपने रिश्तेदार की शादी में पहुंचे शातिर बदमाश को बाराती बनकर आयी पुलिस टीम ने धरदबोचा और शादी के मंडप से सीधे हवालात में पहुंचा दिया।

ऋतिक उर्फ फिरंग्या श्रीधर सोलंकी ऐसे सलाखों के पीछे भेजे गए शातिर बदमाश का नाम है। उसके खिलाफ वाहनों में तोड़फोड़, लूटपाट समेत हत्या के प्रयास जैसे आपराधिक मामले सांगवी पुलिस थाने में दर्ज हैं। इसमें से तोड़फोड़ की एक वारदात को उसने कुछ माह पहले ही अंजाम दिया था। वह तब से लगातार पुलिस की आंखों में धूल झोंककर भागता फिर रहा था। आखिर कब तक वह पुलिस से बच पाता। सोमवार को पुलिस ने उसे दबोच ही लिया।

सोमवार को सोलंकी के एक करीबी रिश्तेदार की लड़की की शादी थी। इसमें वह जरूर आएगा, इसकी गांरन्टी पुलिस को थी। इसके चलते पुलिस की एक टीम बारातियों के भेष में शादी के स्थान पर पहुंची थी। कुछ पुलिसकर्मी मुख्य प्रवेशद्वार पर घेराबंदी कर खड़े थे जबकि अन्य टीम शादी में सोलंकी को खोज रही थी। जब रिश्तेदारों ने पुलिसवालों से पूछा तब उन्होंने खुद को लड़कीवालों की तरफ से आने की बात कही।शादी होने के बाद भोजन का लुत्फ भी उठाया और शादी के पूरे रस्मों रिवाज होने तक टीम रुकी रही। तब तक सोलंकी को कोई भनक भी नहीं लगी। शादी संपन्न होते ही पुलिस टीम ने उसे घेर लिया और मामूली नोंकझोंक के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया।

You might also like
Leave a comment