समृद्धि हाईवे पर भीषण हादसा : ट्रक की टक्कर में पुलिस वाहन चकनाचूर, महिला पुलिस निरीक्षक की मौत जबकि 3 कर्मचारी सहित आरोपी गंभीर रुप से जख्मी
वर्धा : पुलिसनामा ऑनलाइन – Police Inspector Death In Accident On Samruddhi Mahamarg | समृद्धि हाईवे पर हादसों का सिलसिला जारी है. परभणी से आरोपी को लेकर नागपुर जा रहे पुलिस के वाहन को ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी. इस भीषण हादसे में महिला पुलिस निरीक्षक की मौत हो गई है. जबकि 3 पुलिस कर्मचारी और आरोपी गंभीर रुप से जख्मी हो गए है. यह घटना 29 अप्रैल 2023 को समृद्धि हाईवे के पांढरकडा गांव के पास शनिवार सुबह 7 बजे हुई. (Police Inspector Death In Accident On Samruddhi Mahamarg)
इस हादसे में महिला पुलिस निरीक्षक नेहा चव्हाण की मौत हो गई. जबकि सहायक पुलिस उपनिरीक्षक सुखविंदर सिंह, मिठ्ठू जगडा आणि चालक शम्मी कुमार के साथ आरोपी बैद्यनाथ शिंदे गंभीर रुप से जख्मी हो गए है. जख्मियों को सावंगी के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. इस हादसे को लेकर सावंगी पुलिस ने जानकारी दी है.
हरियाणा के पंचकुला पुलिस स्टेशन में कार्यरत पुलिस निरीक्षक नेहा चव्हाण और उनके सहकर्मी ठगी के एक मामले में आरोपी वैद्यनाथ शिंदे को लेकर बोलेरो पुलिस वाहन से नागपुर की दिशा में जा रहे थे. समृद्धि हाईवे के पांढरकडा गांव परिसर में उनकी वाहन को पीछे से आ रही ट्रक ने टक्कर मार दी और भीषण हादसा हुआ. इसमें पुलिस वाहन चकनाचूर हो गया. पुलिस निरीक्षक नेहा चव्हाण की इस हादसे में मौत हो गई जबकि बाकी लोग गंभीर रुप से जख्मी हो गए.
समृद्धि हाईवे पर भीषण हादसे की जानकारी मिलने पर सावंगी पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक धनाजी जलक, पुलिस अधिकारी संदीप खरात और उनके सहकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे. जाम हाईवे पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने ट्रक चालक को कस्टडी में ले लिया है. पुलिस के वाहन से एक पिस्तौल और 15 राउंड जिंदा कारतूस मिला है. उसे भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया है.
Web Title :- Police Inspector Death In Accident On Samruddhi Mahamarg | Fatal accident on Samruddhi Highway: Police vehicle crushed after hitting a truck, woman police inspector killed, accused along with 3 employees seriously injured
- पुणे क्राइम न्यूज : उत्तमनगर पुलिस स्टेशन – ग्राम सेवक का अपहरण कर वसूली रंगदारी; कार के सामने तोड़ी बीयर की बोतल, फार्म हाउस पर बंधक बनाकर रखा
- ‘तुम्हे दिखाता हूं, मेरी काफी बड़ी पहचान है’ यह कहकर उसने पकड़ी पुलिस की कॉलर
- पुणे पोलिस क्राइम न्यूज : चतुःश्रृंगी पुलिस स्टेशन – अजय विटकर सहित 29 लोगों पर MCOCA, पुलिस आयुक्त रितेश कुमार की 23 वी ‘मकोका’ कार्रवाई