Police Personnel Suspended | …इसलिए पुणे शहर पुलिस विभाग के 3 पुलिसकर्मी का आनन फानन में निलंबन

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Police Personnel Suspended | मकोका कानून के तहत ससून हॉस्पिटल में उपचार करा रहे हिन्दू राष्ट्र सेना के पदाधिकारी तुषार हंबीर पर चार लोगो ने जानलेवा हमला किया था। इस दौरान बंदोबस्त के लिए नियुक्त किए गए चार पुलिसकर्मी में से तीन मौके पर मौजूद नहीं थे। उन्हें डीसीपी विवेक पाटिल ने निलंबित कर दिया है। (Police Personnel Suspended)
पुलिस कांस्टेबल पांडुरंग भगवान कदम, पुलिस कांस्टेबल राहुल नंदु माळी और सीताराम अहिलु कोकाटे निलंबित किए गए पुलिसकर्मियों के नाम है। ये सभी लोग पुलिस मुख्यालय के कोर्ट कंपनी में नियुक्त थे। मकोका कानून के तहत येरवडा जेल में बंद तुषार हंबीर के उपचार के लिए ससून हॉस्पिटल के इन्फोसिस जनरल वॉर्ड में 25 अगस्त को भर्ती कराया गया था।
उसका उपचार चल ही रहा था उस दौरान कोर्ट कंपनी के इन
चारो को बंदोबस्त में तैनात किया गया था।
5 सितंबर की रात साढ़े 9 से पौने दस बजे के बीच
चार लोगो ने वॉर्ड में घुस कर हंबीर पर फायरिंग की।
लेकिन गोली लगी नहीं। तब चारो ने कोयता और
तलवार से हंबीर पर हमला किया। (Police Personnel Suspended)
उस वक़्त बंदोबस्त में तैनात चार में से केवल एक पुलिस कर्मचारी थे।
उन्होंने हमलावरों को रोकने का प्रयास किया जिसमें वे जख्मी हो गए।
लेकिन उस वक़्त ड्यूटी पर नियुक्त होने के बावजूद तीन लोग मौके से नदारद थे।
इसलिए तीनों पुलिस कर्मियों को डीसीपी विवेक पाटिल ने निलंबित कर दिया है।
Web Title :- Police Personnel Suspended | Three police personnel suspended pune police
Pune Pimpri Crime | साईरंग डेवलपर्स के के. आर. मलिक सहित उसके बेटे पर और एक ठगी का केस दर्ज
Pune Crime | येवलेवाडी में सवा पांच लाख का गुटखा क्राइम ब्रांच ने जब्त किया