आपराधिक बन चुके बालकों को सकारात्मक दिशा देने का काम करें पुलिस : पुलिस कमिश्नर संदीप बिष्णोई

0

चिंचवड़, 13 फरवरी एक पुलिसकर्मी के रूप में हम सभी को समाज का कर्ज चुकाने का मौका मिला है. पुलिस स्टेशन स्तर पर नहीं बल्कि समाज और अन्य जगहों पर बालकों की मदद के लिए तत्पर रहने का हमारा दृष्टिकोण होना चाहिए. इस टीम में काम करते हुए अगर आपने किसी बालक को आपराधिक प्रवृति से दूर करके उसे सकारात्मक ऊर्जा दिया तो वह आपके जीवन में सबसे बड़ी उपलब्धि होगी. छिपकर आपराधिक प्रवृत्ति के संपर्क में आए झोपड़पट्टी परिसर के और नशे के शिकार बालकों को सबसे पहले परामर्श दे. सामाजिक संस्थाओं के माध्यम से उनका पुनर्वसन करें. बड़ी संख्या में रोजगार मेलावा का आयोजन कर ऐसे युवाओं को समाज की मुख्य धारा में लाए. पुलिस आयुक्तालय के सभी पुलिस स्टेशनों में विशेष बाल पुलिस टीम की स्थापना की गई है.

इस टीम का एक दिवसीय ट्रेनिंग कैंप गुरुवार को क्लस्टर में लगा था.

कैंप का उद्घाटन पुलिस कमिश्नर संदीप बिष्णोई के हाथों किया गया. इस मौके पर अपर पुलिस कमिश्नर रामनाथ पोकले, विशेष बाल टीम के सभी पुलिस अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे.टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेस मुंबई के बाल न्याय प्रोजेक्ट के प्रोजेक्ट अधिकारी जैद सैय्यद, बाल सुरक्षा क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता विजय बाविस्कर, मोरवाड़ी प्रथमवर्ग कोर्ट के एड्. मोरे आदि ने कैंप का मार्गदर्शन किया. उन्होंने आगे कहा कि अपराधिक प्रवत्ति वाले बालकों को समय पर सकारात्मक दिशा देना आवश्यक है. उनकी सकारात्मक ऊर्जा की तलाश कर इसके जरिये इन बालकों को दिशा देने के लिए पिंपरी-चिंचवड़ पुलिस ने कदम उठाये हैं.

पुलिस कमिश्नर संदीप बिष्णोई के कांसेप्ट पर आयुक्तालय के हर पुलिस स्टेशन स्तर पर विशेष बाल पुलिस टीम की स्थापना की गई है. पुलिस स्टेशन स्तर पर इस टीम में एक पुलिस अधिकारी और तीन पुलिसकर्मी होंगे. इस टीम का नियंत्रण प्रमुख के रूप में क्राइम ब्रांच के असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर आर.आर. पाटिल, समन्वयक के रूप में काम कर रहे हैं. इस टीम का एक दिवसीय ट्रेनिंग कैंप चिंचवड़ के ऑटो क्लस्टर में आयोजित किया गया. इसमें आयुक्तालय के 15 पुलिस अधिकारी और 45 कर्मचारियों को ट्रेनिंग दी गई.

कार्यक्रम की प्रस्तावना असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर आर.आर.पाटिल ने रखी. सूत्र-संचालन पुलिस इंस्पेक्टर सुधाकर काटे ने की. जबकि असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर श्रीधर जाधव ने आभार जताया. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पुलिस इंस्पेक्टर दीपाली मरले, असिस्टेंट पुलिस फौजदार गंगाधर नाईकरे, पुलिसकर्मी कैलाश बोबड़े, संतोष बर्गे, राजेश परंडवाल, सुधा टोके, संजय भोसले व नम्रता सकट ने काफी मेहनत की.

You might also like
Leave a comment