BIG NEWS: ‘इस’ शहर के मॉल्स और कपड़ा दुकानों में बने, महिला व पुरुष ‘चेंजिंग’ रूम का निरीक्षण करेगी पुलिस

0

नागपुर: पुलिसनामा ऑनलाइन – आज नागपुर के सीताबर्डी बाजार स्थित एक दूकान के चेंजिंग रूम से  छुपे हुए या हिडन कैमरे का खुलासा हुआ है. इस छुपे हुए कैमरे से महिलाओं और युवतियों को कपड़े बदलते हुए देखा जा रहा था. एक युवती ने अपनी सुझबुझ का इस्तेमाल करते हुए, इस सनसनीखेज मामले का खुलासा किया है. पुलिस ने दुकानदार और कर्मचारी के खिलाफ केस दर्ज कर, दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले के रहस्योद्घाटन के बाद से पुलिस ऐसे मामलों को लेकर सतर्क हो गई है.

पुलिस प्रारंभ करेगी सतर्कता मुहीम

भविष्य में ऐसे मामले और ना हो, इसलिए पुलिस ने एहतियात बरतने का फैसला लिया है. अब नागपुर पुलिस ने शहर के विभिन्न मॉल और कपड़ों की दुकानों पर जाकर चेंजिंग रूम / ट्रायल रूम की जांच करने  का निर्णय लिया है. साथ ही, इस ओर अधिक सतर्कता बरतने के लिए जोन-2 के पुलिस उपायुक्त ने कई नियम जारी किए हैं.

सीधे मॉल व कपड़ा दुकानों पर जाकर लेंगे चेंजिंग रूम का जायजा

पुलिस ने इस सतर्कता मुहीम के अंतर्गत किसी भी मॉल, स्टोर या दूकान पर सीधे कार्रवाई का निर्णय लिया है अर्थात पुलिस जांच से पहले कोई नोटिस या सूचना जारी नही करेगी.  पुलिस अपनी जांच के दौरान एक साधारण पोशाक पहने दुकानों में जाएंगें और चेंजिंग रूम में छिपे हुए कैमरे का निरिक्षण करेंगे. पुलिस ने यह निर्देश भी जारी किया है कि मॉल और कपड़ा दुकानों में काम करने वाले सेल्समैन या पुरुषों का पुलिस वैरिफिकेशन करना जरूरी होगा.

You might also like
Leave a comment