आरटीआई से खुलासा…कंगना रनौत के खिलाफ अदालती लड़ाई में बीएमसी ने 82 लाख खर्च किए

October 28, 2020

मुंबई. ऑनलाइन टीम – सुशांत प्रकरण में आमने-सामने की लड़ाई में कंगना रनौत के खिलाफ बीएमसी का ताल ठोंकना भारी पड़ रहा है। आरटीआई के माध्यम से मिली जानकारी में बताया गया है कि बीएमसी ने अब तक अदालत की कार्रवाई में तकरीबन 82,50,000 रुपये खर्च किए हैं। आरटीआई कार्यकर्ता शरद यादव ने बीएमसी में आवेदन कर यह जानकारी मांगी थी कि इस मामले में बीएमसी ने किस वकील को नियुक्त किया है और इस पूरी प्रक्रिया में अब तक कितना खर्च हुआ है। आरटीआई का जवाब देते हुए बीएमसी ने बताया कि अब तक कुल 82 लाख 50 हजार रुपये बतौर फीस दिए गए हैं।

बता दें कि बीएमसी के एच वेस्ट वार्ड के अधिकारियों ने बांद्रा स्थित पाली हिल में कंगना रनौत के कार्यालय में हुए अवैध निर्माण कार्य पर कार्रवाई की थी। आरोप है कि इस कार्यालय में कंगना ने अवैध रूप से निर्माण कार्य करवाया था। बीएमसी प्रशासन ने बीएमसी ऐक्ट की धारा 354 के तहत कंगना को नोटिस दिया था। कंगना की तरफ से संतोषजनक जवाब न मिलने पर बीएमसी ने कार्यालय में किए गए अवैध निर्माण को तोड़ दिया था।बीएमसी की कार्रवाई पर कंगना के वकील ने इस मामले में बॉम्बे हाई कोर्ट से मदद मांगी थी। अदालत के आदेश के बाद बीएमसी ने अपनी कार्रवाई को रोक दिया था। गौरतलब है कि इसी दौरान कंगना रनौत ने मुंबई की तुलना पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर से की थी, जिसका मुंबई में जबरदस्त विरोध हुआ था।