शांताबाई के खिलाफ एफआईआर कराने थाने पहुंचे पूजा के पिता
परली : परली की पूजा चव्हाण आत्महत्या केस में मंत्री संजय राठोड का नाम आने के बाद उन्होने अपना इस्तीफ़ा सरकार को दे दिया। उसके बाद इस मामले में अलग ही मोड़ आ गया। पूजा की चचेरी दादी शांताबाई ने पूजा के माता-पिता पर संजय राठोड से 5 करोड़ रुपए लेने का खुलासा किया।
रविवार को पूजा के माता-पिता और बहन ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मुलाकात की। उन्होने मुख्यमंत्री से कहा कि संदेह के आधार पर संजय राठोड की बलि न चढाए। इसके बाद दूसरे दिन ही शांताबाई ने पूजा के माता-पिता पर आरोप लगाया। उन्होने दावा किया कि पूजा के माता-पिता ने संजय राठोड से 5 करोड़ रुपए लिया है। अब इसके बाद पूजा के पिता लहु चव्हाण परली पुलिस थाना पहुंच गये हैं। पूजा के पिता ने शांताबाई के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया है। उन्होने कहा कि शांताबाई हमारी रिश्तेदार नहीं है। फिर भी हमारी रिश्तेदार बोलकर हमारी बदनामी कर रही है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया मौत का कारण
पूजा चव्हाण के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया कि उसके सिर और रीढ में गंभीर चोट लगने के कारण उसकी मौत हुई है। इस पूरे प्रकरण पर पुलिस की कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई है। पुलिस ने कहा है कि जांच पूरी होने पर कोई भी जानकारी दी जाएगी।