पूजा की माँ ने कहा मेरी बेटी को बदनाम न करें

February 27, 2021

मुंबई: पूजा चव्हाण आत्महत्या प्रकरण में राज्य में जोरो से चर्चा हो रही है। इस मामले में कई फोटो, वीडियो और ऑडियो क्लिप वायरल होने के बाद भी किसी पर कारवाई नहीं की गई है। विपक्षी पार्टी भाजपा ने भी इस मामले को लेकर ठाकरे सरकार पर निशाना साधा है। हालांकि अब पूजा का पूरा परिवार महाराष्ट्र के सामने आया है और अपना आक्रोश व्यक्त किया है।

पूजा चव्हाण की माँ की पहली प्रतिक्रिया

पूजा की माँ ने कहा कि मेरी बेटी चली गई, वो कैसी थी मुझे पता है…वो हिम्मतवाला थी.. अब उसकी बदनामी न करे… पुलिस अपने तरीके से जांच करेगी। उन्होने मीडिया के सामने पहली बार कोई प्रतिक्रिया दी है। प्रतिक्रिया देते समय उनकी आँखो से आँसू छलक रहे थे। जिस तरह से उनकी बेटी की चर्चा हो रही है उससे वो बहुत दुखी हैं।

कारवाई में क्यो हो रही देरी?

पूजा चव्हाण आत्महत्या मामले में शिवसेना नेता और कैबिनेट मंत्री संजय राठोड का नाम सामने आया है। इस प्रकरण में संजय राठोड और पूजा के बीच फोन पर हुई बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस जांच की बात कह रही है लेकिन कोई कारवाई होते नहीं दिख रही है। मुख्यमंत्री ने भी जांच पूरी होने तक मंत्री पद से दूर रहने का आदेश नहीं दिया है\ ये सरकार भी इस मामले में असंवेदनशील है, इसकी चर्चा राज्य में शुरू है। आने वाले समय में ये देखना है कि इस प्रकरण में किस तरह की कारवाई होगी।