उत्तर प्रदेश के कानपुर में बेपटरी हुई पूर्वा एक्सप्रेस, 28 यात्री जख्मी, एक की हालत गंभीर

0

कानपुर : पोलीसनामा ऑनलाईन – उत्तर प्रदेश के कानपुर में पूर्वा एक्सप्रेस (अप 12303 ) के 12 डिब्बे रुमा गांव के पास पटरी से उतर गए। शुक्रवार मध्यरात्रि एक बजे घटी इस घटना में 28 यात्रियों के जख्मी होने की खबर सामने आ रही है। इस घटना के बाद ट्रेन में फसे 900 यात्रियों को लेकर विशेष ट्रेन कानपुर से दिल्ली रवाना हुई है। दुर्गटनाग्रस्त क्षेत्र का निरिक्षण किया जा राजा है। यह जानकारी रेलवे मंत्रालय ने दी है। घटना के कारण कई ट्रेनों के रूट बदले गए हैं।

हावड़ा से दिल्ली जाने वाली पूर्वा एक्सप्रेस रात करीब 12.49 मिनट पर रूमा स्टेशन से खुली। इसके एक मिनट बाद ही कपलिंग टूटे होने की वजह से यह घटना घटी। घटना में जो 12 डिब्बे पटरी से उतरे है उनमें एक पैंट्री कार, एक पावर कार और 10 यात्री डिब्बा शामिल हैं। जानकारी मिली है कि रात में ही 4 डिब्बों को पटरी से हटा लिया गया।

घटना की जानकारी मिलने पर कानपुर जीआरपी, आरपीएफ और जिला पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। रेलवे मंत्रालय ने बचाव कार्यों की शुरुआत करते हुए यात्रियों को सकुशल दिल्ली ले जाने के लिए एक विशेष ट्रेन भेजी। घटना में जख्मी यात्रियों को पास के काशीराम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। इन यात्रियों में एक यात्री की हालत गंभीर बताई जा रही है। बाकी यात्री हल्के रूप से जख्मी हुए है। किसी की जान को कोई खतरा नहीं है। यह जानकारी कानपुर के डीएम विजय पंत ने दी।

You might also like
Leave a comment