‘5 लाख केंद्रीय कर्मियों को बाहर करने की तैयारी’….इस दावे में कितना दम, जानें पूरी सच्चाई

0

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – ‘5 लाख केंद्रीय कर्मियों को बाहर करने की तैयारी’। जी हां, सोशल मीडिया पर यह खबर वायरल हो रही है कि केंद्र सरकार 5 लाख केंद्रीय कर्मचारियों को नौकरी से निकालने की तैयारी कर रही है। चूंकि लॉकडाउन के बीच सोशल मीडिया पर कई तरह की अफवाहें उड़ रही हैं, लेकिन यह मामला लाखों जिंदगी के साथ सीधे जुड़ा हुआ है, इसलिए परेशानी स्वाभाविक है। व्हाट्सऐप और फेसबुक पर शेयर हो रहे इस मैसेज का सच पीआईबी की फैक्ट चेक टीम ने बताया है-

सावधान रहें : अब 11 जून यानी गुरुवार को PIB fact Check ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है, ‘फेक न्यूज, सरकार ऐसे किसी प्रस्ताव पर विचार नहीं कर रही है। कृपया फैलाई जा रही खबरों से सावधान रहें। पीआईबी की फैक्ट चेक टीम के मुताबिक, यह आर्टिकल निराधार और गलत है। भड़काने वाली ऐसी खबरों से सावधान रहें। सरकार ऐसे किसी प्रस्ताव पर विचार नहीं कर रही है।

फैक्ट चेक : सोशल मीडिया में वायरल हो रही यह खबर काफी पुरानी लगती है। सोशल मीडिया पर यह खबर एक साल पहले यानी मई, 2019 के दौरान भी वायरल हुई थी। इंटरनेट की दुनिया में www.employeetoday.com पर यही खबर करीब एक साल पहले यानी 12 मई, 2019 को भी अपलोड किया गया था, जिसके शीर्षक के रूप में रिपोर्ट की हेडिंग ‘5 लाख केंद्रीय कर्मियों को बाहर करने की तैयारी’ लिखा हुआ है।

सोशल मीडिया पर वायरल : दरअसल, सोशल मीडिया में एक रिपोर्ट वायरल हो रही है, जिसमें इस बात का जिक्र किया गया है, ‘केंद्र सरकार ने 5 लाख केंद्रीय कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाने के लिए प्रस्ताव बनाया है। इसके लिए उस कानून का सहारा लिया जा रहा है, जिसमें 55 साल की उम्र में सेवानिवृत्त कर दिए जाने का प्रावधान है। इसी के तहत कुंडली बनाने का काम किया जा रहा है। वायरल खबर में इस बात का भी जिक्र किया गया है, ‘इस मामले में केंद्रीय कार्मिक विभाग ने जो जानकारी मांगी है, उसमें कर्मचारियों की 55 साल उम्र या फिर 30 साल की नौकरी पूरी होने की बात कही गयी है।’

You might also like
Leave a comment