जेट एयरवेज कर्मचारियों के परिवारों का श्राप नहीं ले प्रधानमंत्री मोदी : उद्धव ठाकरे

0

मुंबई: समाचार ऑनलाइन – साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के बयान ने कई लोगों को भारतीय जनता पार्टी खास कर प्रधानमंत्री पर हमला बोलने का मौका दे दिया है। गठबंधन में चुनाव लड़ रहे शिवसेना ने एक बार फिर से साध्वी और जेट एयरवेज के बहाने प्रधानमंत्री पर निशाना साधा है। शिवसेना पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने जेट एयरलाइन्स को लेकर पैदा हुए परिस्थिति पर एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि जेट को कब्जे में लेकर सरकार जेट के कर्मचारियों की नौकरी बचाये। उन्होंने कहा कि हमने कर्मचारियों का दर्द सरकार के सामने रखा है। उनके परिवार एक श्राप नहीं ले। केवल साध्वी के श्राप में दम है ऐसा नहीं है। मेहनत करने वालों के खाली हाथ और खली पेट का श्राप साध्वी की तुलना में ज्यादा प्रखर है।

पार्टी के मुख्यपत्र सामना में उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री को निशाने पर लिया है। उन्होंने कहा कि पंडित नेहरू और इंदिरा गांधी ने विमान कंपनियों और बीमा कंपनियों का राष्ट्रीयकरण क्यों किया, अब समझ आ रहा है। उनके पास दूरदृष्टि थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वही दूरदृष्टि जेट मामले में दिखाए। उन्होंने कहा कि देश को उधोगों को खत्म करना और विदेशी निवेश के लिए पैर पकड़ना राष्ट्रीय पॉलिसी नहीं है। इस तरह से उन्होंने प्रधानमंत्री के राष्ट्रवाद के कांसेप्ट पर ही सवाल खड़े कर दिए।

बेरोजगारी का संकट छाया है कर प्रधानमंत्री चुनाव प्रचार में व्यस्त है। उन्होंने कहा कि देश में बेरोजगारी का भीषण संकट छाया है। जेट के 22 हज़ार कर्मचारी पर बेकार होने का संकट मंडरा रहा है। ऐसी स्थिति में प्रधानमंत्री सहित पूरी सरकार प्रचार में फंसी है।पाकिस्तान के साथ युद्ध करना राष्ट्रवाद नहीं ।

उन्होंने कहा कि किंगफिशर और जेट एयरवेज पूरी तरह से देश का उधोग है। मेक इन इंडिया, स्टार्ट अप इंडिया की अच्छी  शाख थी । ऐसे में इन उधोगों को बचाना राष्ट्रीय कर्तव्य और देशभक्ति का काम है। उधोगों को बचाना और बढ़ाना राष्ट्रवाद है। ये बात हमारे राजनीतिज्ञ कब समझेंगे। पाकिस्तान के साथ युद्ध करना राष्ट्रवाद नहीं है। बेरोजगारों और भूख जैसे शत्रु के साथ युद्ध भी राष्ट्रवाद  है।
You might also like
Leave a comment