प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दूसरी बार लेंगे शपथ, 8 हज़ार लोग होंगे शामिल

0

नई दिल्ली : पोलीसनामा ऑनलाईन – लोकसभा चुनाव 2019 में भाजपा को मिली प्रचंड बहुमत के बाद आज नरेंद्र मोदी दोबारा प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस शपथ समारोह में 8 हजार लोग शामिल होंगे। शाम सात बजे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद उन्हें पद और शपथ दिलाएंगे। ऐसा पहली बार हो रहा है जब इतनी बड़ी संख्या में देश के जाने-माने लोग शामिल होंगे। जिन लोगों को प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में बुलाया गया है, उनमें देशों के नेता, विपक्ष के सभी राजनेता, खेल की दुनिया के सितारे और बॉलीवुड के बड़े चेहरे शामिल हैं।

इस समारोह में देशों के नेताओं जैसे बंगलादेश के राष्ट्रपति अब्दुल हमीद, श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपला सिरीसेना, नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली, म्यांमार के राष्ट्रपति यू विन म्यिंट और भूटान के प्रधानमंत्री लोते त्शेरिंग पहले ही अपने आने की पुष्टि कर चुके हैं। थाइलैंड से विशेष दूत ग्रिसाडा बूनरैक समारोह में अपने देश का प्रतिनिधित्व करने की खबर है। साथ ही इस समारोह में शामिल होने के लिए सरकार ने किर्गी राष्ट्रपति और शंघाई कॉपरेशन संगठन के वर्तमान प्रमुख सूरूनबे जीनबेकोव और मॉरिशस के प्रधानमंत्री प्रवींद कुमार जुगनॉथ को भी आमंत्रित किया है. दोनों ही अपने आने की पुष्टि कर चुके हैं।

विपक्ष भी रहेंगे शामिल –
समारोह में विपक्ष के कई महत्वपूर्ण चेहरे दिखाई दे सकते हैं। सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों, राज्यपालों समेत विपक्ष के तमाम नेताओं को न्योता दिया गया है। इनमें प्रमुख रूप से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, यूपीए की चेयरपर्सन सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, तेलंगाना सीएम केसीआर और कर्नाटक सीएम एचडी कुमारस्वामी आदि शामिल हैं।

कुछ बड़े नाम –
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस समारोह में बॉलीवुड एक्टर-एक्ट्रेस और कुछ खिलाड़ी शामिल हो सकते है। खिलाड़ियों में पीटी उषा, क्रिकेट की दुनिया के दिग्गजों राहुल द्रविड़, अनिल कुंबले, जवागल श्रीनाथ, हरभजन सिंह, बैडमिंटन सनसनी सायना नेहवाल और भी कुछ सितारों को आमंत्रण भेजा गया है। वहीं बात करें बॉलीवुड जगत की तो उसमें शाहरुख खान, कंगना रनौत, संजय लीला भंसाली, करण जौहर और तमिल सुपरस्टार रजनीकांत को न्योता भेजा गया है। वहीं, अंबानी, अडानी और टाटा घरानों समेत बिल गेट्स के भी नाम सामने आ रहे है।

You might also like
Leave a comment