पीछे खड़ी प्रियंका चोपड़ा ने सुन ली थी डायरेक्टर की ये ‘गंदी बात’, फिर छोड़ दी थी फिल्म

May 20, 2020

मुंबई : पोलिसनामा ऑनलाइन – बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक का सफर तय कर चुकी प्रियंका चोपड़ा ने एक बात का खुलासा किया है। उन्हें आज तक ये बात हजम नहीं हो रही है कि कैसे कोई इस तरह से इतना चीप बात कर सकता है। दरसअल पीसी जब बॉलीवुड इंडस्ट्री में नई नई आई थीं तो उन्हें भी कुछ अजीबों-गरीब किस्म के लोग मिले थे। इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच सबसे बड़ी दिक्कत मानी जाती है। कई एक्ट्रेस इस पर खुलकर बात करती दिखती हैं तो कई एक्ट्रेस चुप रहने में भलाई समझती हैं।

प्रियंका ने एक टीवी शो में बताया था कि कैसे उन्हें एक बार एक डायरेक्टर टकरा गया था, जिसने उनके लिए काफी चीप बात कही थी, जो कि प्रियंका को बहुत चुभी। प्रियंका चोपड़ा बताती हैं कि एक बार वह एक ऐसे डायरेक्टर के साथ काम कर रही थीं जिसको लेकर उनका मन किया कि वह उसका गला दबा दें।
प्रियंका ने बताया कि ‘इस बीच उन्होंने उस डिजाइनर को बहुत चीप सी बात कही कि ‘ड्रेस तो इतनी छोटी होनी चाहिए कि..’ बहुत गंदी बात कही थी। तो बस मेरा दिमाग सटक गया। दो दिन की शूटिंग हो चुकी थी।

अगले दिन मैं घर गई, इंडस्ट्री में नई नई आई थी तो इतने पैसे भी नहीं थे, तो घर जाकर मैंने अपनी मॉम को बोला कि साइनिंग अमाउंट वापिस करो, औऱ दो दिन में जो खर्चा हुआ है वह भी वापस करो। मुझे ये फिल्म नहीं करनी औऱ मैंने फिल्म छोड़ दी। मुझे लगता है उस वक्त उस डायरेक्टर को भी नहीं पता होगा कि मैंने ऐसा क्यों किया। पर अगर वो इस शो को देख रहे होंगे तो शायद अब जान जाएंगे। उनके साथ दोबारा मैंने कभी काम नहीं किया।’

https://www.instagram.com/p/B8X6r8Op0yp/