प्रियंका के तीखे सवाल… ट्रंप पर 100 करोड़ खर्च तो मजदूरों की यात्रा मुफ्त क्यों नहीं?

0

नई दिल्ली. पोलिसनामा ऑनलाइन – कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मौजूदा हालात में मजदूरों की स्थिति पर दु:ख जताया है। उन्होंने सीधा सवाल किया कि जब रेल मंत्री पीएम केयर्स फंड में 151 करोड़ रुपये दे सकते हैं तो फिर मजदूरों को आपदा की इस घड़ी में नि:शुल्क रेल यात्रा की सुविधा क्यों नहीं दे सकते? यह भी पूछा कि जब नमस्ते ट्रम्प कार्यक्रम में सरकारी खजाने से 100 करोड़ रु खर्च कर सकते हैं, तो मजदूरों पर क्यों नहीं कर सकते।

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप के भारत आगमन पर 100 करोड़ रुपये खर्च हो हुए, लेकिन ये पैसा एक समिति के जरिए खर्च हुआ, देश को यह जानने का हक है कि सरकार ने इस समिति को कितना पैसा दिया है। समिति की आड़ में सरकार इसे लगातार छिपाती जा रही है।

इसका भी ऑडिट हो : साथ ही प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि जब सरकारी महकमा सबसे 100-100 रुपये पीएम केयर्स फंड के लिए वसूल रहा है, तब हर नजरिए से यह उचित रहेगा कि पीएम केयर्स फंड का सरकारी ऑडिट भी हो? देश से भाग चुके बैंक चोरों के 68,000 करोड़ माफ हुए, उसका हिसाब होना चाहिए। संकट के समय जनता के सामने पारदर्शिता महत्वपूर्ण है। इसमें जनता और सरकार दोनों की भलाई है।

You might also like
Leave a comment