शादी में खर्च न कर PSI प्रविण साने ने मुख्यमंत्री सहायता निधि में 1 लाख रुपए की मदद

0

पंढरपूर : पोलिसनामा ऑनलाइन – महाराष्ट्र में कोरोना का कहर जारी है। यहां अब तक 2300 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। इस बीच करमाला पुलिस स्टेशन में कार्यरत पुलिस उप-निरीक्षक प्रवीण साने ने शादी में होने वाले अनावश्यक खर्चों को टालते हुए मुख्यमंत्री सहायता कोष में 1 लाख रुपये की मदद दी है। यह राशि कोरोना पीड़ितों व सरकार द्वारा उनके लिए उठाये जा रहे कदमों के लिए महत्वपूर्ण है।

कोरोना अवधि के दौरान कोरोना के प्रकोप को रोकने के लिए महाराष्ट्र पुलिस के सभी अधिकारी और पुलिस कर्मी पिछले 2 महीनों से लगातार अपने कर्तव्यों का पालन कर रहे हैं। इसी में प्रवीण भी शामिल है। उन्होंने मानवीयता दिखाते हुए मुख्यमंत्री सहायता कोष में 1 लाख रुपये देकर अपनी शादी बड़े ही सदरूप में संपन की। टाळगाव चिखली से धर्माजी सोपान साने के पुत्र पुलिस उपनिरीक्षक प्रवीण ने जुन्नर में स्नेहल( एम.ई. कम्प्युटर ) के साथ शादी रचाई। इस दौरान दोनों ने सोशल डिस्टन्सिंग और सरकारी नियमों का पालन किया।

दोनों परिवारों ने बहुत ही साधारण तरीके से यह समारोह का आयोजन किया था। दोनों परिवारों की इच्छा थी की शादी बेहद धूम-धाम से करेंगे लेकिन कोरोना की वजह से उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया। पुलिस उप-निरीक्षक प्रवीण साने ने मुख्यमंत्री सहायता कोष के लिए पिंपरी चिंचवड़ नगर आयुक्त श्रवण हार्डिकर को 1 लाख रुपये का चेक सौंपा।

You might also like
Leave a comment