रांची : ऑनलाइन टीम – पीटीआई के झारखंड ब्यूरो चीफ पीवी रामानुजम ने बुधवार की रात आत्महत्या कर ली। पीवी रामानुजम लालपुर थाना क्षेत्र के बरियातू रोड में रहते थे। बुधवार की रात अपने आवास पर ही उन्होंने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। लालपुर थाना पुलिस ने शव को पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।

अभी खुदकुशी की वजह का पता नहीं चल पाया है। पुलिस द्वारा मृतक के पत्नी से पूछताछ करने पर पता चला कि पी वी रामानुजम 4-5 दिनों से तनाव में थे। एक स्पेशल टीम द्वारा अब मामले की जांच की जाएगी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि लालपुर थाना क्षेत्र स्थित आवास सह कार्यालय में रहने वाले पीवी रामानुजम ने देर रात फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। गुरुवार की सुबह सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया गया है कि उनका कोरोना टेस्ट भी कराया जाएगा, उसके बाद शव को परिजनों को सौंपा जाएगा।

मृतक के इकलौते पुत्र घटना की सूचना मिलने पर ओडिशा से रांची आ रहे है। पीटीआई के पत्रकार पीवी रामानुजम करीब दो दशक से रांची में कार्यरत थे और वो रांची के राजभवन के निकट स्थित सरकारी र्क्वाटर में अपनी पत्नी के साथ रहते थे, इसी भवन से रांची स्थित पीटीआई का कार्यालय भी संचालित होता था।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने व्यक्त किया दुःख –
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने पीटीआई के ब्यूरो चीफ पीवी रामानुजम के असामयिक निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री ने कहा पीवी रामानुजम का यूं चले जाना पत्रकारिता जगत के लिए अपूरणीय क्षति है। उनकी पत्रकारिता से कई पत्रकारों को मार्गदर्शन एवं प्रेरणा मिली है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें। मेरी संवेदना उनके परिजनों के साथ है। भगवान उन्हें दुःख की इस घड़ी को सहन करने की शक्ति दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending