Pune ACB News | इनकम से अधिक करोड़ों की प्रॉपर्टी रखने वाले शिरीष यादव पर केस दर्ज एंटी क्रप्शन ब्यूरो की कार्रवाई
पुणे : पोलीसनामा ऑनलाइन – Pune ACB News | ज्ञात अर्जित इनकम की तुलना में करोड़ों की प्रॉपर्टी रखने के मामले में झोपडपट्टी पुनर्वसन विभाग के तत्कालीन उपमुख्य कार्यकारी अधिकारी शिरीष यादव के खिलाफ एंटी क्रप्शन ब्यूरो ने केस दर्ज किया है. (Pune ACB News)
पुणे महापालिका के उपायुक्त रहते कोथरुड टीडीआर प्रकरण में शिरीष यादव के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई हुई थी. शिरीष रामचंद्र यादव के साथ उनकी पत्नी प्रतिक्षा शिरीष यादव के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है. जांच में इनकम की तुलना में एक करोड़ 3८ लाख ७४ हजार ४४ रुपए की अघोषित संपत्ति सामने आई है. इस मामले में एंटी क्रप्शन ब्यूरो के अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. शीतल जानवे/खराडे ने बंडगार्डन पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है.
शिरीष यादव झोपडपट्टी पूनर्वसन कार्यालय में उपमुख्य कार्यकारी अधिकारी रहते उनकी संपत्ति को लेकर जांच शुरू हो गई थी. इस परीक्षण के दौरान अर्जित की गई अघोषित संपत्ति को लेकर पर्याप्त व वाजिव मौका देने के बावजूद उन्होंने संतोषजनक स्पष्टीकरण/ हिसाब नहीं दे सके.
साथ ही उनके द्वारा अर्जित की गई प्रॉपर्टी उनके ज्ञात स्रोत के इनकम में विसंगति पाए जाने पर पता चला कि शिरीष यादव उनकी कमाई का (२०.3४ फीसदी) १ करोड़ 3८ लाख ७४ हजार ४४ रुपए की प्रॉपर्टी भ्रष्ट रास्ते से हासिल किया है. इसमें उनकी पत्नी प्रतिक्षा यादव ने भी प्रोत्साहन दिया इसलिए उन पर भी केस दर्ज किया गया है. पुलिस उपअधीक्षक अनिल कटके मामले की जांच कर रहे है.