पुणे : औंध में पुरानी रंजिश में कल पुलिस के भाई ने किया मर्डर, आज मारे गए युवक के अपने लोगों दवारा आरोपी के भाई पर जानलेवा हमला , अपराध की घटना बढ़ने से खलबली

0

पुणे, 21 अक्टूबर – पुरानी रंजिश में दिन-दहाड़े पुलिसकर्मी के छोटे भाई ने कुल्हाड़ी से वार कर एक युवक की हत्या कर दी। आज उसी युवक को चाहने वालों दवारा आरोपी के भाई पर वार कर जमकर पिटाई करने की चौंकाने वाली घटना सामने आई है। इस घटना के बाद औंध गांव में काफी तनाव पैदा हो गया है। युवक का अंतिम संस्कार करने के बाद यह घटना घटी है।
जख्मी हुए व्यक्ति का नाम प्रशांत दीक्षित (उम्र 22 ) है। इससे पहले सोमवार की शाम को क्षितिज कांताराम वैरागर (उम्र 21, नि- औंध गांव ) की हत्या हुई थी। इस मामले में चतुश्रृंगी पुलिस ने आरोपी अनिकेत दिलीप क्षितिज (उम्र 23, नि- बॉडीगेट पुलिस लाइन, औंध ) को गिरफ्तार कर लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार वैरागर व आरोपी में पहले से किसी बात को लेकर विवाद था। क्षितिज ने तीन महीने पहले अनिकेत पर हमला किया था। इसी बात का गुस्सा अनिकेत के मन में था। क्षितिज पर पिंपरी पुलिस स्टेशन में हत्या के प्रयास का एक केस दर्ज है । जबकि चतुश्रृंगी पुलिस स्टेशन में इससे पहले के दोनों केस दर्ज है।

मंगलवार को क्षितिज का अंतिम संस्कार कर दिया गया । इसके बाद क्षितिज के करीबियों दवारा आरोपी के भाई प्रवीण पर वार किया गया। स्पाइसर रोड पर मंगलवार की शाम साढ़े पांच बजे यह घटना घटी । अनिकेत और प्रशांत का भाई नितिन दीक्षित पुणे शहर पुलिस विभाग में बीडीडीएस में नियुक्त है। मामले की जांच चल रही है।

इंटिलिजेंस कम पड़ रहा है
चतुश्रृंगी पुलिस का इंटिलिजेंस कम पड़ता नज़र आ रहा है। पुलिस इस मामले में लगता है चूक गई है। क्योंकि हत्या हुए क्षितिज पिंपरी चिंचवड़ शहर का कुख्यात टोली के निगड़ी में होने की बात कही जा रही है। उस पर दो केस जब दर्ज था तब भी वह काफी खूंखार था और हत्या होने के बाद आज यह घटना होने की बात कही जा रही है। इस वजह से परिसर में काफी तनाव है। ऐसा कहा जा रहा है कि यह टोली चुनौती बन गई है।

You might also like
Leave a comment