पुणे : एक लाख रुपए की रिश्वत मामला : पुणे के पुलिस सब इंस्पेक्टर 35 हज़ार की रिश्वत मामले में फंसे, वह भी पॉस्को के अपराध में, मची खलबली

0

पुणे, 27 नवंबर पॉस्को एक्ट के तहत आरोपी बना सकता हूं।  यह कहकर अधिकारी ने 1 लाख रुपए की रिश्वत मांगी। मोल भाव के बाद 35 हज़ार रुपए की रिश्वत मांगने की चौंकाने वाली घटना सामने आई है।  रिश्वत मांगने के मामले में केस दर्ज किया गया है ।

अधिकारी का नाम पुलिस सब इंस्पेक्टर प्रशांत किर्वे है।  इस मामले में येरवड़ा पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार सब इंस्पेक्टर प्रशांत येरवड़ा पुलिस स्टेशन में नियुक्त है। इसी पुलिस स्टेशन में पॉस्को का केस दर्ज है।  इस मामले में शिकायतकर्ता और उसकी मां को आरोपी बनाने का सब इंस्पेक्टर ने डर दिखाया था।  आरोपी नहीं बनाने के लिए 1 लाख रुपए की रिश्वत मांगी। इसके लेकर शिकायतकर्ता ने एंटी क्रप्शन ब्यूरो से इसकी शिकायत कर दी।  इस शिकायत की जांच की गई।  जांच में पाया गया कि समझौता करके 35 हज़ार रुपए की रिश्वत मांगी गई है।  इसके अनुसार गुरुवार को येरवड़ा पुलिस  स्टेशन में एसीबी कानून के तहर केस दर्ज किया गया।  पुणे में कई महीने के बाद रिश्वत को लेकर कार्रवाई हुई है।  अब सीनियर अधिकारियों के सामने इसे रोकना एक बड़ी चुनौती है।
You might also like
Leave a comment