Pune CP Ritesh Kumar | रितेश कुमार ने स्वीकार किया पुणे पुलिस कमिश्नर का कार्यभार
पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune CP Ritesh Kumar | गूह विभाग ने मंगलवार 13 दिसंबर को राज्य के सीनियर आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया. सीआईडी के अपर पुलिस महासंचालक रितेश कुमार को पुणे पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया गया है. जबकि पुणे पुलिस के तत्कालीन पुलिस कमिश्नर अमिताभ गुप्ता का ट्रांसफर मुंबई में कानून व सुव्यवस्था के अपर पुलिस महासंचालक पद पर किया गया है. पुणे के नवनियुक्त पुलिस कमिश्नर रितेश कुमार ने शुक्रवार को अपना पदभार ग्रहण किया. (Pune CP Ritesh Kumar)
नये पुलिस कमिश्नर का परिचय
बेहद शांतिपूर्ण तरीके से काम करने वाले रितेश कुमार 1991 बैच के आईपीएस अधिकारी है. उन्होंने सांगली में पुलिस सुप्रिटेंडेंट के रुप में काम किया है. मुंबई पुलिस विभाग में अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर के रुप में कुछ समय तक काम किया. राज्य की सीआईडी में वे पुलिस महानिरीक्षक के तौर पर इससे पूर्व काम कर चुके है. पुणे के पुलिस कमिश्नर नियुक्त होने से पूर्व रितेश कुमार राज्य अन्वेषण विभाग यानी सीआईडी के प्रमुख थे़. सीआईडी प्रमुख और पुलिस महासंचालक के तौर पर उन्होंने सीआईडी में अपनी ड़यूटी निभाई है. (Pune CP Ritesh Kumar)
वायरलेस संदेश विभाग के अत्याधुनिकीकरण करने के साथ राष्ट्रीय स्तर पर सर्वाधिक उच्च तकनीक का प्रभावी रुप से इस्तेमाल करने,
राज्य व गोपनीयता बरतने के लिए सबसे सुरक्षित तकनीक का इस्तेमाल करने के लिए दो पुरस्कार प्राप्त करने
वाले पुलिस कमिश्नर रितेश कुमार का महत्वपूर्ण योगदान रहा है.
इसके बाद पिछले वर्ष सीआईडी में ट्रांसफर होने पर रितेश कुमार ने
अपराध साबित करने की गति में तेजी लाने का प्रयास किया.
सीआईडी में कार्यरत रहते हुए रितेश कुमार ने पूरे महाराष्ट्र में CCTNS/ ICJS सिस्टम को सफलतापूर्वक लागू किया.
इसके लिए राष्ट्रीय स्तर और सीआईडी के अन्य अधिकारियों को केंद्र सरकार की तरफ से सम्मानित भी किया गया था.
Web Title :- Pune CP Retesh Kumaarr | IPS Retesh Kumaarr Take Charge As A Pune Police Commissioner
Pune Crime | पुणे में गाय के साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म, फुरसुंगी की शर्मनाक घटना
Sangli Crime | सांगली में डॉक्टर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, मची खलबली
CitiusTech Expands Footprint | सिटीअसटेक ने पुणे में एक नई सुविधा खोलकर अपने पदचिह्न का विस्तार किया