Pune Crime | निवेश पर मासिक 5 फीसदी रिटर्न का झांसा देकर 2 करोड़ की ठगी करने वाले सागा एसोसिएट के संकल्‍प पर आखिरकार केस दर्ज

Pune Crime | A case has been registered against Saga Associate's Sankalp Akhre, who defrauded Saga Associates of Rs 2 crore by promising 5% monthly return on investment

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Crime | कंस्‍ट्रक्‍शन के बिजनेस निगडी के सर्विस उपलब्‍ध कराने के बिजनेस में निवेश करने पर मासिक 5 फीसदी रिटर्न देने का लालच दिखाकर 2 करोड़ का चूना लगाने वाले सागा एसोसिएट के संचालकोंं पर ठगी का केस दर्ज किया गया है. (Pune Crime)

 

इस मामले में संकल्प आखरे, सुधाकर आखरे, स्‍नेहल आखरे, युगा शिरुडे, सागर शिरुडे (सभी नि. सुस रोड) के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

 

इस मामले में दीपक विनोदराव उगले (41, नि. वारजे मालवाडी) ने शिकायत दर्ज कराई है. यह घटना 18 मार्च 2022 से चल रही थी. (Pune Crime)

 

मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपियों ने सागा एसोसिएट कंपनी
का डायरेक्टर बताकर कहा कि वे कंस्‍ट्रक्‍शन बिजनेस,
इंटीरियर डिजाइनिंग, बिल्‍डरों को निगडी में सर्विस उपलब्‍ध कराने का बिजनेस करते है.
शिकायतकर्ता व उनके परिवार के लोगों दोस्‍तों में विश्‍वास पैदा कर कंपनी में
निवेश करने पर मासिक 5 फीसदी रिटर्न देने का झांसा दिया.
उनसे 2 करोड़ 3 लाख 24 हजार 591 रुपए लिए.
इस निवेश पर आरोपियों ने रिटर्न के रूप में 71 लाख 94 हजार 918 रुपए दिए.
लेकिन निवेश किए गए 2 करोड़ 3 लाख 24 हजार वापस नहीं कर शिकायतकर्ता,
उनके रिश्‍तेदारों और दोस्‍तों के साथ ठगी की.
पुलिस सब इंस्‍पेक्‍टर सावंत मामले की जांच कर रहे है.

 

Web Title :- Pune Crime | A case has been registered against Saga Associate’s Sankalp Akhre, who defrauded Saga Associates of Rs 2 crore by promising 5% monthly return on investment.

 

इसे भी पढ़ें

 

Pune Crime | उत्तमनगर परिसर में नवविवाहिता ने टेरेस से छलांग लगाकर की आत्महत्या

Pune Crime | डेक्कन परिसर के नदी किनारे हुई हत्या का पर्दाफाश, चौंकाने वाली जानकारी आई सामने

Warina Hussain | अभिनेत्री वरीना हुसैन ने अपनी सुंदरता से किया लोगों का दिल घायल, देखिये उनका लेटेस्ट बोहेमियन नवरात्री लुक