Pune Crime | पुलिस क्लर्क का कारनामा; रेलवे उप अधीक्षक के नाम पर सीसीटीवी फुटेज
पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Crime | रेलवे के उप अधीक्षक के नाम पर फर्जी सिग्नेचर कर उनकी मुहर का इस्तेमाल कर कार्यालय के क्लर्क द्वारा फर्जी पत्र तैयार करने की घटना सामने आई है. (Pune Crime)
इस मामले में रेलवे के उप अधीक्षक चंद्रकांत भोसले ने खडकी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. इसके आधार पर रेलवे मुख्यालय के कार्यालयीन कर्मचारी एस सोनवणे के खिलाफ केस दर्ज किया है. यह घटना 7 नवंबर 2022 की शाम साढ़े पांच बजे हुई थी.
इस मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार खडकी में रेलवे पुलिस का मुख्यालय है.
पुलिस उप अधीक्षक चंद्रकांत भोसले के कार्यालय में सोनवणे क्लर्क है.
उन्होंने शिकायत की परमिशन के बिना कार्यालय में प्रवेश कर ताला खोला.
चंद्रकांत भोसले व पुलिस अधीक्षक रेलवे पुणे के नाम का गोल मुहर और शिकायतकर्ता
का फर्जी सिग्नेर का इस्तेमाल कर खुद के फायदे के लिए फर्जी पत्र तैयार किया.
इसे सही बताकर उसने दीनानाथ मंगेशकर हॉस्पिटल के व्यवस्थापक को भेजा.
इसमें उन्होंने हॉस्पिटल का सीसीटीवी फुटेज देने की मांग की.
यह घटना सामने आने के बाद केस दर्ज कराया गया है.
सोनवणे से पूछताछ करने के बाद पता चला कि उन्होंने सीसीटीवी फुटेज मंगवाया था.
यह जानकारी पुलिस ने दी. सहायक पुलिस इंस्पेक्टर वालकोली मामले की जांच कर रहे है.
Web Title :- Pune Crime | A police constable’s mutual exploit; In the name of Deputy Superintendent of Railways, the CCTV footage was interrogated
Pune Cyber Crime News | जल्द टिकट मंगवाने पर एकाउंट से गए FAST 90 हजार; साइबर चोर ने लगाया चूना
Punit Balan | पुनीत बालन की नई फिल्म की घोषणा, नाम #RAANTI लेकिन रानटी कौन यह सीक्रेट