Pune Crime | रेलवे पुलिस कस्टडी में आरोपी की मौत! पुलिस की मारपीट में मौत होने का परिवार ने लगाया आरोप

Pune Crime | accused dies after being beaten up by police in police custody in pune railway police

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Crime |चोरी के आरोप में गिरफ्तार किए गए आरोपी की रेलवे पुलिस कस्टडी में मौत होने की घटना सामने आई है। मृतक का नाम नागेश रामदास पवार (29 नि. हडपसर, मूल नि. मोहोल, जि. सोलापूर) है। (Pune Crime)

रेलवे पुलिस ने नागेश पवार को 16 अगस्त को चोरी के आरोप में कस्टडी में लिया था। उसे 17 अगस्त को कोर्ट में पेश किए जाने के बाद कोर्ट ने उसे 25 अगस्त तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया था। इस बीच उसके बीमार पड़ने पर रेलवे पुलिस ने उपचार के लिए उसे ससून हॉस्पिटल में भर्ती कराया। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। (Pune Crime)

नागेश पवार की मौत के बाद उसका परिवार आक्रोशित हो गया है। परिवार ने पुलिस की मारपीट से नागेश की मौत का आरोप लगाया है। इस घटना के लिए पुलिस जिम्मेदार है। उनके खिलाफ तत्काल केस दर्ज करने की मांग पवार के परिवार ने की है।

 

Web Title :- Pune Crime | accused dies after being beaten up by police in police custody in pune railway police

 

इसे भी पढ़ें

 

Pune Crime | गणेश उत्सव के मद्देनजर क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई, शातिर अपराधी से 5 पिस्तौल और 11 कारतूस जब्त

 

 Leopard in Pune | पुणे के विश्रांतवाडी DRDO संस्था में तेंदुआ दिखा?, परिसर में मची खलबली

 

Pune Crime | भवानी पेठ में पुराने विवाद में युवक पर धारदार हथियार से हमला