Pune Crime | प्रेम प्रस्ताव ठुकराए जाने पर नाबालिग के घर में घुसकर कोयते से हमला, फुरसुंगी परिसर की घटना

Pune Crime | An incident in Fursungi area where a minor girl who refused love was attacked with a sharp weapon

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Crime | प्यार के प्रस्ताव को ठुकराए जाने के कारण एक शातिर बदमाश ने नाबालिग लड़की के घर में घुसकर उस पर कोयते से हमला किया. लेकिन लड़की कोयते के हमले से बाल बाल बच गई. यह घटना फुरसुंगी में मंगलवार की शाम सवा सात बजे हुई. इस मामले में पुलिस ने शातिर गुंडे के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. (Pune Crime)

 

इस मामले में 17 वर्षीय पीड़ित लड़की ने हडपसर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. इसके आधार पर पुलिस ने आशीष मारुति धणके (24, हरपले बस्ती, फुरसुंगी) के खिलाफ धारा 307, 450, 623, 354, 354ड, 506, पोक्सो एक्ट, महाराष्ट्र पुलिस कानून, आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया है. आरोपी पुलिस रिकॉर्ड में अपराधी है. (Pune Crime)

 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी शिकायतकर्ता का अक्टूबर 2022 से पीछा कर रहा था.
शिकायतकर्ता युवती द्वारा उसके प्रेम प्रस्ताव को ठुकराए जाने पर आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी.
इस घटना की जानकारी पीड़ित ने आरोपी की पत्नी को दी थी.
इसी बात के गुस्से में आरोपी ने मंगलवार की रात शिकायतकर्ता के घर में
घुसकर उस पर कोयते से हमला किया.
लेकिन शिकायतकर्ता बाल बाल बच गई. इसके बाद आरोपी ने शिकायतकर्ता की सहेली को लात घूसों से मारा.
पुलिस मामले की जांच कर रही है.

 

Web Title :- Pune Crime | An incident in Fursungi area where a minor girl who refused love was attacked with a sharp weapon

 

इसे भी पढ़ें

 

Pune Crime | पुणे में गाय के साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म, फुरसुंगी की शर्मनाक घटना

Sangli Crime | सांगली में डॉक्टर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, मची खलबली

CitiusTech Expands Footprint | सिटीअसटेक ने पुणे में एक नई सुविधा खोलकर अपने पदचिह्न का विस्तार किया